मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है. इधर स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुटा है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्र पर तीन एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा दो जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगेगा. इसके लिए चिकित्सा दल का गठन कर लिया गया है. चिकित्सा दल के साथ आवश्यक दवा भी उपलब्ध रहेगी. चिकित्सा टीम में चिकित्सकों के अलावा लैब टेक्निशियन, एएनएम व पारा मेडिकल स्टाप की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहली चिकित्सा टीम में डॉ प्रवीण उरांव, डॉ सुमित कुमार के साथ सीएचओ शारदा कुमारी, लैब टेक्निशियन अनुज सिंह, एएनएम हृदया कुमारी, राहुल कुमार, राकेश ठाकुर शामिल रहेंगे. जबकि दूसरी टीम में डॉ जयराम, डॉ विनीत, एएनएम नीलम कुमारी, नेहा तरन्नुम, अजय पांडेय, अरुण कुमार व अश्विनी शुक्ला को प्रतिनियुक्त किया गया है. सीएस ने बताया कि मतगणना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है. विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है