20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम करेगा बेलवाटिका शहरी जलापूर्ति योजना का संचालन

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर है. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर है. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं नियमित रूप से संचालित करने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता एवं यात्रिक सेल के कनीय अभियंता मौजूद थे. नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. बेलवाटिका स्थित पंपूकल से अनियमित जलापूर्ति होने की शिकायत हमेशा मिलती रहती है. फिलहाल यह जलापूर्ति योजना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की देखरेख में चल रही है. लेकिन विभाग के द्वारा सुचारू रूप से जलापूर्ति योजना संचालित नहीं होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है. जबकि जरूरत पड़ने पर निगम प्रशासन को भी सक्रिय सहयोग करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि शहरी जलापूर्ति योजना का संचालन निगम स्वयं करेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि निर्णय से विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी पूर्व में अवगत कराया गया था. बताया गया था कि यदि विभाग के द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना के सुचारू संचालन में कठिनाई हो रही है, तो वैसी स्थिति में नगर निगम को हस्तांतरित कर दें. निगम प्रशासन अपनी देखरेख में उसका संचालन नियमित रूप से करेगा. शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना निगम प्रशासन की जवाबदेही है. नगर आयुक्त ने बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दिसंबर तक शहरी जलापूर्ति योजना को निगम के पास हस्तांतरित कर दें. मालूम हो कि निगम प्रशासन सुदना, बारालोटा व शाहपुर जलापूर्ति योजना को अपनी देखरेख में संचालन कर रहा है. शहरी जलापूर्ति योजना भी निगम के अधीन आ जायेगी, तो उसके नियमित संचालन में सहूलियत होगी. बैठक में निमियां जलापूर्ति योजना के कार्य में धीमी प्रगति पर नगर आयुक्त ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि काफी समय से इस जलापूर्ति योजना पर काम चल रहा है. लेकिन अभी तक सिर्फ जैकवेल ही बना है. सुदना व प्रखंड कार्यालय परिसर में जलमीनार निर्माण का कार्य भी पूर्ण नहीं हुआ. है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में पोषक क्षेत्र के लोगों को गरमी में कैसे पानी मिलेगा. नगर आयुक्त ने निमियां जलापूर्ति योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर नगर निगम के नगर प्रबंधक दिलीप कुमार, पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटे लाल गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें