21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सक्षमता पास डाउटफुल शिक्षकों की आज से होगी री-काउंसेलिंग, डीआरसीसी, बसडीला में बने सात काउंटर

Gopalganj News : सक्षमता परीक्षा पास वैसे शिक्षक, जिनके कागजातों में गड़बड़ी या अन्य किसी कारण से पूर्व में काउंसेलिंग नहीं हो सकी थी, उनका री- काउंसेलिंग गुरुवार से शुरू हो जायेगी.

गोपालगंज. सक्षमता परीक्षा पास वैसे शिक्षक, जिनके कागजातों में गड़बड़ी या अन्य किसी कारण से पूर्व में काउंसेलिंग नहीं हो सकी थी, उनका री- काउंसेलिंग गुरुवार से शुरू हो जायेगी. काउंसेलिंग का काम जिला मुख्यालय से पांच किलाेमीटर पश्चिम बसडीला में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में होगा, जहां कुल नौ काउंटर बनाये जायेंगे. प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए सात काउंटर होंगे. इसके अलावा दो अतिरिक्त काउंटर बनेंगे, जहां पहले काउंटर पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जायेगी तथा दूसरे काउंटर पर बायोमिट्रिक सत्यापन होगा. वेरिफिकेशन के लिए आने वाले शिक्षकों को पहले ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी. इसके बाद बायोमिट्रिक तथा आधार का सत्यापन होगा. इसके बाद आवंटित काउंटर पर शिक्षक प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन करायेंगे. वेरिफिकेशन के लिए बने प्रत्येक काउंटर तीन अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है, जिसमें एक पर्यवेक्षक के रूप में बीपीएम तथा दो डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे. शिक्षा विभाग के तीन डीपीओ वेरिफिकेशन का मॉनीटरिंग करेंगे, जिसमें स्थापना डीपीओ मो. जमालुद्दीन, एमडीएम डीपीओ ब्रजेश कुमार तथा सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार शामिल होंगे. टाइम स्लॉट से आधा घंटा पहले दर्ज होगी उपस्थिति वेरीफीकेशन के लिए मोबाइल पर मिले टाइम स्लॉट से एक घंटे पहले शिक्षकों को डीआरसीसी में पहुंचना होगा. आधा घंटा पहले ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी. शिक्षक प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल अनिवार्य रूप से लाएं. सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक पहला स्लॉट होगा. 10:30 से 12:00 बजे तक दूसरा, 12:00 से 1:30 बजे तीसरा तथा 1:30 बजे से 3:00 बजे तक चौथ तथा 3:00 बजे से 4:30 बजे तक पांचवां स्लॉट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें