Do You Know: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कौन-सी वेबसाइट सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है? इस वेबसाइट पर हर महीने औसतन कितने यूजर विजिट करते हैं? सबसे पहले यह जान लीजिए कि इसमें एक भी भारतीय वेबसाइट का नाम नहीं है.
वेबसाइट एनालिटिक्स प्लैटफॉर्म सिमिलरवेब की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल दुनिया में सर्वाधिक विजिट की जाने वाली वेबसाइट है. बकौल सिमिलरवेब, गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब दुनिया में दूसरी सर्वाधिक विजिट की जाने वाली वेबसाइट है.
10 सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट्स में कौन-कौन?
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, व्हाट्सऐप, विकिपीडिया, चैटजीपीटी, रेडिट और याहू 10 सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट में शामिल हैं. आंकड़ों की मानें, तो सबसे ज्यादा यूजर गूगल पर आते हैं, जहां हर महीने 83.1 अरब विजिट होती है.
गूगल की ही कंपनी यूट्यूब दूसरे नंबर पर है. इस वेबसाइट पर 29.6 अरब विजिट्स आती हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जहां 12.7 अरब विजिट होती है. इंस्टाग्राम हर महीने 5.9 अरब विजिट के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है.
दुनिया में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट्स की लिस्ट में एक्स (पहले टि्वटर) पांचवें नंबर पर है. यहां हर महीने करीब 4.7 अरब विजिट हो जाती है. इस मामले में हर महीने 4.5 अरब विजिट के साथ व्हाट्सऐप छठे पायदान पर है.
Nitin Gadkari को मिला YouTube का गोल्डन बटन, X पर Video शेयर कर केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की खुशी
ChatGPT Edu यूनिवर्सिटीज में AI का इस्तेमाल बनायेगा आसान, OpenAI का नया टूल जानिए कैसा है
YouTube Search History कहीं वायरल ना हो जाए, तुरंत ऑन करें यह सेटिंग
Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी मासूम बच्चियों की जान, काम आयी यूजर की सूझबूझ