-सैकड़ों शिक्षकों के वेतन पर असर-पोर्टल से ही बनायी जा रही हाजिरी
मुजफ्फरपुर.
शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी जिले के सरकारी स्कूलों में इ-शिक्षाकोष पोर्टल से उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले जिले के सैकड़ों शिक्षकों के वेतन रोक दिया गया है. अक्तूबर से ही इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऐसे में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करायी है. कई शिक्षकों ने शिक्षा विभाग को आवेदन देकर नेटवर्क व पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज नहीं होने की शिकायत की है. इसके बाद डीपीओ स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने बीइओ से अक्तूबर में ऐसे शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है. कहा है कि इन शिक्षकों ने स्कूल में रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज करायी है, लेकिन पोर्टल पर वह अनुपस्थित हैं. ऐसे में भौतिक सत्यापन के बाद बीइओ की रिपोर्ट के आधार पर ही उनके वेतन का भुगतान होगा.नेटवर्क की गड़बड़ी से भी हो रही परेशानी
इ-शिक्षाकोष पोर्टल से उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में परेशानी हो रही है. कटरा, औराई, गायघाट, साहेबगंज व पारु के कई स्कूलों के आसपास नेटवर्क की समस्या है. ऐसे में पोर्टल ठीक से काम नहीं करता है. इन शिक्षकों ने अपनी समस्या बतायी है. वहीं उर्दू हाई स्कूल के शिक्षकों ने कहा है कि उर्दू स्कूल शुक्रवार को बंद रहता है और रविवार को खुला रहता है. पोर्टल पर इसका कोई विकल्प नहीं दिया गया है. ऐसे में वेतन की कटौती का निर्णय उचित नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है