मुजफ्फरपुर.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत काम करने वाली एजेंसियों को कड़ी चेतावनी मिली है. सीवरेज के मैनहोल में दम घुटने से दो मजदूरों की हुई मौत के बाद नगर आयुक्त सह एमडी विक्रम विरकर ने एजेंसियों को सख्त निर्देश जारी किया है. समीक्षा मीटिंग कर निर्माण एजेंसियों को कोई भी काम करने से पहले मजबूत डिवाइडर से घेराबंदी करने के साथ सेफ्टी प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी गयी है. सड़क निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने और खुदाई से पहले रोड की घेराबंदी कर सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने का आदेश दिया है. यही नहीं, नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के सभी निर्माण एजेंसियों को आपसी तालमेल स्थापित कर काम करने का आदेश दिया है. बता दें कि अभी रोड, नाला के साथ सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट, सीवरेज एवं ड्रेनेज सहित कई अन्य प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है