अरियरी. प्रखंड के किसान भवन में बीज वितरण को लेकर बुधवार की दोपहर किसानों में असंतोष और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई. किसानों का आरोप है कि बीज वितरण प्रक्रिया में धांधली की जा रही है और केवल कुछ चुनिंदा किसानों को ही बीज दिए जा रहे हैं. रालोमो पार्टी के छात्र जिला अध्यक्ष चंदन कुशवाहा ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. कृषि समवयक और किसान सलाहकार के उपर केवल अपने चहेते किसानों को बीज देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे अन्य किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने और सभी पात्र किसानों को बीज उपलब्ध कराने की मांग की. किसानों का कहना है कि अगर इस प्रक्रिया में सुधार नहीं किया गया तो उनकी खेती प्रभावित हो सकती है. इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है