शेखपुरा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ट नागरिकों को आयुष्मान् वय वंदना कार्ड से आच्छादित किया जाना है. आयुष्मान् भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों को कार्ड निर्गत करने के उद्देश्य से 20 नवंबर से 10 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर सी॰एस॰सी॰ के बी॰एल॰ई॰, पी॰डी॰एस॰ डीलर एवं आशा के माध्यम से कार्ड का निर्माण कराया जाएगा. 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों के लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय के साथ-साथ मुख्य पार्क, मॉर्निंग वाक स्थल जहां बड़ी संख्या में लोग आते है आदि स्थलों पर आयुष्मान् वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा. डीपीआरओ ने बताया कि विशेष अभियान की सफलता हेतु जिला स्तर, अनुमंडल स्तर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों को आवश्यक सहयोग, अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का आदेश डीएम द्वारा किया गया है. इसके साथ ही जिला प्रबंधक जिला समन्वयक बसुधा केंद्र को सभी सी॰एस॰सी॰ बी॰एल॰ई॰ को जन-वितरण प्रणाली केंद्र पर प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है. सभी प्रखंड के बीडीओ को अभियान की सफलता के लिए जन-प्रतिनिधियों से सहयोग लेने को कहा गया है. आयुष्मान् वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ट नागरिकों को जिनकी आय या वित्तीय स्थिति कुछ भी हो 05 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाता है. इस पहल का उद्देश्य देश के वरिष्ठ जन सांख्यिकी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा को वास्तविकता बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है