21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कल्याण बिगहा में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. वे जदयू के पुराने समर्थक सह चचरे भाई अवधेश कुमार सिंह की मां के श्राद्धकर्म में शामिल हुए.

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे. वे जदयू के पुराने समर्थक सह चचरे भाई अवधेश कुमार सिंह की मां के श्राद्धकर्म में शामिल हुए. मुख्यमंत्री कल्याण बिगहा करीब सवा चार बजे पहुंचे थे. मौके पर सुरक्षा की कमान पटना प्रमंडल के एसएसपी राजीव मिश्रा , पटना एसपी, नालंदा एसपी भारत सोनी , डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी संभाल रखे थे जबकि सीएम की आगवानी के लिए नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ,जदयू जिलाध्यक्ष मो . अरशद , कोषाध्यक्ष रंजित कुमार व जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता गांव में मौजूद थे. वहां मौजूद ग्रामीणों ने नीतीश कुमार जिन्दाबाद के नारा लगाकर सीएम का स्वागत किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों की भीड़ सीएम की एक झलक पाने को उमड़ पड़ी थी. अवधेश सिंह की मां के चित्र पर किया पुष्पाजंली : श्राद्ध स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले श्री सिंह की दिवंगत मां रामजन्म देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. बाद में गांव के वृद्धजन से आर्शीवाद लिया. इस दौरान सीएम करीब 10 मिनट ठहरे. मौके पर बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी, नालंदा डीएम शशांक शुभंकर , हरनौत थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी , कल्याण बिगहा थाना के एसएचओ सुषमा कुमारी , पूर्व उप प्रमुख अभिषेक कुमार ,विनोद कुमार ,संजीत , नवीन , मनीष , अमित , सुमित , निशांत ,प्रशांत समेत अन्य मौजूद थे. लोगों ने दिया आवेदन : इस दौरान दर्जनों लोगों ने सीएम को विभिन्न मांगों को लेकर आवेदन दिया. वहीं समाजसेवी चंद्र उदय कुमार , चंद्रदेव , दिनेश , प्रो. दिनेश समेत ने अन्य सामूहिक रूप से आवेदन दिया. आवेदन मुहाने नदी के बंद मुंह को खुलवाने को लेकर था. गया जिला के उदेरा स्थान डैम के पास फल्गु नदी से निकलने वाले मुहाने नदी के पुल को बंद कर दिया गया है. यह नदी नालंदा जिले के लिए संजीवनी है इस बंद पुल को खुलवाया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें