बेगूसराय. आपलोगों की जवाबदेही अब बढ़ी है. पहले आप नियोजन इकाई के अधीन कार्य करते थे लेकिन अब आप शिक्षा विभाग के अधीन कार्य करेंगे. शिक्षा विभाग की जितनी भी नीतियां हैं उनको जाने और उसके अनुसार आप कार्य करें तो वही आने वाले दिनों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगी. उक्त बातें ककौल स्थित प्रेक्षा गृह में सक्षमता पास विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कही. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा को मजबूत करने की जवाबदेही आपके ऊपर है. बच्चों को शब्दों का ज्ञान और अक्षर से शब्द बनाना सीखाना होगा. शिक्षा विभाग के द्वारा जारी कंटेंट को बेहतर तरीके से ज्ञानवर्धन करना होगा तो वहीं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में शिक्षा में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी सहारा ले रहे हैं. बताते चले कि 200 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ,जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, स्थापना डीपीओ रविंद्र साह एवं डीएसपी के द्वारा दिया गया तो वहीं शेष विशिष्ट शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंड स्तर पर ही नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. बताते चलें कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं कॉउन्सिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया गया सभी विशिष्ट शिक्षक अपने ही विद्यालय में बने रहेंगे. उक्त घोषणा पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की. जिले में ऐसे कुल 4903 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. जबकि शेष बचे शिक्षकों को प्रखंड में जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें बछवाड़ा में 445, बखरी में 126, बलिया में 265, बरौनी में 342, बेगूसराय में 960, भगवानपुर में 458, वीरपुर में 202, चेरियाबरियारपुर में 253 छौड़ाही में 275, डंडारी में 174, गढ़पुरा में 309, खोदावंदपुर में 144, मंसूरचक में 253, मटिहानी में 243, नावकोठी में 51 साहेबपुरकमाल में 275, शाम्हो अकहा कुरहा में 62 और तेघड़ा में 264 शिक्षकों को उक्त नियुक्ति पत्र दिया गया ।नियुक्ति पत्र दिए जाने का जो स्थल निर्धारित था.बछवारा में मध्य विद्यालय फतेहा , बखरी में श्री लक्ष्मी उदित नारायण प्लस टू विद्यालय शकरपुरा, बलिया में जी डि आर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया, बरौनी में मध्य विद्यालय बीहट, बेगूसराय में एम आर जे डी कॉलेज बेगूसराय ,भगवानपुर में मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, बीरपुर में मध्य विद्यालय बीरपुर, चेरिया बरियारपुर में मध्य विद्यालय चेरिया बरियारपुर , छौड़ाही में मध्य विद्यालय शाहपुर पतला, डंडारी में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बांक ,गढ़पुरा में मध्य विद्यालय दुनही , खोदाबंदपुर में कपूरी भवन प्रखंड सभागार खोदावनपुर, मंसूरचक में राजकीय कृत मध्य विद्यालय समसा मटिहानी में आर के एल उच्च विद्यालय मटिहानी, नावकोठी में प्रखंड संसाधन केंद्र नावकोठी, साहेबपुरकमाल में आदर्श मध्य विद्यालय तरवन्ना, शाम्हो में मध्य विद्यालय सरलाही, तेघरा में मध्य विद्यालय दीनदयालपुर को निर्धारित किया गया है. बताते चलें कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा मंगलवार की शाम नियुक्ति पत्र के विरोध में कैंडल मार्च भी निकल गया था. इसके बावजूद कई माध्यमिक शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं हुए भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र लेते देखे गए. वहीं शिक्षकों के बीच में काफी चर्चा था कि शिक्षकों की एकता नहीं होने की वजह से शिक्षकों की बात सरकार के द्वारा नहीं सुनी जा रही है. जिसकी खामियाजा शिक्षक उठा रहे हैं. फिलहाल जो भी हो शिक्षक संगठनों के विरोध के बावजूद सरकार हर कदम पर सफल होते दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है