14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों का तकनीकी अनुभव को लेकर केईसी का कराया गया भ्रमण

युवाओं को इंजीनियरिंग सिद्धांतों व अनुप्रयोगों का कराया प्रत्यक्ष अनुभव

कटिहार. केन्द्रीय विद्यालय कटिहार के छात्र-छात्राओं के तकनीकी अनुभव को लेकर दो दिनों तक लगातार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का भ्रमण सह तकनीकी प्रदर्शन यात्रा का आयोजन किया गया.यात्रा के दौरान युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें इंजीनियरिंग सिद्धांतों और अनुप्रयोगाें का प्रत्यक्ष अनुभव कराया गया. मालूम हो दूसरे दिन बुधवार को भी कक्षा नवम, दशम एवं ग्यारहवीं के छात्रों का समूह अपने शिक्षकों के साथ कॉलेज परिसर के निदेशित दौरे पर निकले, उन्हें विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त हुआ. जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विनिमाण और डिजाइन में शामिल जटिल मशीनरी और प्रक्रियाओं को दिखाया गया. इलेक्टि्कल इंजीनियरिंग के तहत बिजली, इलेक्ट्रोनिक्स और बिजली प्रणालियों की बुनियादी बातों के बारें में जानकारी दी गयी. छात्राें ने सिविल बुनियादी ढांचे के निर्माण और डिजाइन में अतद्ष्टि प्राप्त की. कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनयिरिंग के तहत साफ्टवेयर विकास, प्रोग्रामिंग और कम्प्यूटर नेटवर्क की दुनियों का पता लगाया. यात्रा का समापन मैकेनिकल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अरविंद प्रसाद के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र में हुआ. जिन्होने छात्रों के साथ अपना ज्ञान और अनुभव साझा किया. उन्हाेंने छात्रों को इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा हासिल करने और देश की तकनकी उन्नति में योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया. इस दाैरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने तकनीकीएक्सपोजन विजिट के बारे में अपने विचार व्यक्त किया. इस दौरान कॉलेज के अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें