10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी : अपर समाहर्ता

अपर समाहर्ता ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

कटिहार. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से काम कर रही है इसको लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता आपदा एनुल हक ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता सदर अस्पताल पहुंच कर सभी विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत हुए. अस्पताल दाखिल होने के साथ ही वह सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, मेडिसिन स्टोर, लैब, आउटडोर तथा मरीज के वार्ड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर जेपी सिंह, उपाधीक्षक डॉ आशा शरण के साथ अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह के अलावा अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी भी उपस्थित रहे. अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ साफ सफाई, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस सेंटर, सीटी स्कैन, मदर चाइल्ड हॉस्पिटल आदि की भी जांच की. जांच के उपरांत अपर समाहर्ता ने सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षक को कई दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर अपर समाहर्ता आपदा एनुल हक ने बताया कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है. स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी नहीं है, इसको लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जायेगा. जिला पदाधिकारी के माध्यम से पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में लिफ्ट बंद होने की भी कंप्लेंट मिली है. जिस पर अस्पताल उपाधीक्षक से इस बारे में पूछा गया है. इसके अलावा एक महीने का बायोमेट्रिक अटेंडेंस की रिपोर्ट भी मांगी गयी ताकि यह देखा जा सके कि कौन डॉक्टर ड्यूटी में अनुपस्थित है. मरीज वार्ड में भी पहुंचकर अपर समाहर्ता मरीज व उनके परिजन से बातचीत किये. अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. जहां कुछ मरीजों ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से संतोष जताया तो कुछ ने व्यवस्था को और बेहतर करने की बात कही. अस्पताल में मिलने वाले दवाई के बारे में भी जानकारी लेते हुए कितनी दवाई मरीजों को मिल रही है वह पर्याप्त है कि नहीं इसके बारे में जानकारी लिए. मौके पर अपर समाहर्ता आपदा एनुल हक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी सरकारी अस्पतालों में जांच की गयी है. व्यवस्था की वास्तविक स्थिति से अवगत होते हुए पूरी रिपोर्ट सरकार को जिला पदाधिकारी के माध्यम से भेजी जायेगी. कहां कुछ कमी है, और कहां किसकी लापरवाही है इसके बारे में भी सरकार को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें