रामगढ़. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान खत्म होने के बाद एनआइसी कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि चितरपुर प्रखंड में 38768 (70.89 प्रतिशत), दुलमी में 43154 (79.99 प्रतिशत), गोला में 94507 (76.70 प्रतिशत) व रामगढ़ प्रखंड में 81964 (66.34 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र के 406 मतदान केंद्रों में 258393 (72.22 प्रतिशत) लोगों ने मतदान किया. उपायुक्त ने कहा कि कुछ स्थान पर मतदान चल रहा था. अतः मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. मतदान के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ. उपायुक्त ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद अब रामगढ़ कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में सभी मतदान पदाधिकारी पहुंचेंगे. यहां इवीएम को जमा करेंगे. पत्रकार सम्मेलन में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, विक्रम सोनी, नीतीश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है