आरा.
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार एक एएनएम गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि तीन अन्य लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद जख्मी एएनएम को अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी एएनएम शेखपुरा जिला के शेखपुरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी स्व.गौतम कुमार की 36 वर्षीया पत्नी बेबी कुमारी है. वह वर्तमान में करीब आठ वर्षों से बड़हरा प्रखंड के गजियापुर गांव स्थित एडिशनल पीएससी में एएनएम की पद पर कार्यरत हैं एवं पिपरहिया गांव में किराये के मकान लेकर रहती हैं. इधर इलाज के लिए उन्हें लेकर आये एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि पोलियो ड्यूटी को लेकर बुधवार की सुबह वह सुपरविजन करने के लिए गजियापुर एडिशनल पीएससी से ऑटो पर सवार होकर गुंडी गांव जा रही थीं. उसी दौरान गुंडी गांव के समीप ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं, जिसके बाद ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है