मधुपुर. विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर के तिलक कला मध्य विद्यालय में पहुंच कर मतदान किया. वे अपने मां और भाईयों के साथ 11 बजे मतदान केंद्र पहुंचे औैर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह भी अपने गांव के मतदान केंद्र संख्या 62 में पहुंच कर मतदान किया. मतदान के बाद वे विभिन्न बूथों में भ्रमण के लिए निकल पड़े. मत डालकर वे भी काफी उत्साहित दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है