मधुपुर. विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस बार सामान्य से लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. अतिसंवेदनशील बूथों पर बीएसएफ के अलावे केंद्रीय बलों को भी लगाया गया था. जबकि सामान्य बूथों पर जिला बल, होमगार्ड व ग्रामीण पुलिस तैनात किये गये थे. इसके अलावा सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस के अधिकारी लगातार विभिन्न बूथों में दिन भर गश्ती करते दिखे. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव कुमार भी लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है