पटमदा.
आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय बांगुरदा में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच के लिए सीएचसी माचा की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. पिछले दो दिनों से चलाये जा रहे शिविर में डॉक्टर सोमेन कुमार दत्ता व उनके टीम के द्वारा कक्षा वार छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. शिविर में शराब बच्चों की लंबाई, वजन, नाखून, त्वचा, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की जा रही है. चिकित्सक द्वारा प्रत्येक बच्चों से उनकी समस्याओं का निदान कर दवाइयां व उचित स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जा रही है. इसके अतिरिक्त बच्चे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी डॉक्टर से पूछे. जिसका डॉक्टर ने जवाब दिया. प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सेठ ने बताया कि बच्चों की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से होती है व अस्वस्थ बच्चों को औषधियां भी दी जाती हैं. मौके पर जीव विज्ञान के शिक्षक विवेकानंद दरिपा, नोडल शिक्षक प्राण कृष्ण कुंभकार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है