13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पुरनाडीह कालिंदी टोला में जल मीनार 6 माह से खराब, परेशानी

कराईकेला पंचायत के पुरनाडीह कालिंदी टोला स्थित सोलर आधारित जलमीनार 6 महीने से खराब है.

बंदगांव.

कराईकेला पंचायत के पुरनाडीह कालिंदी टोला स्थित सोलर आधारित जलमीनार 6 महीने से खराब है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां नलकूप 45 साल पहले गाड़ा गया था. यहां का पानी भी स्वादिष्ट है. मगर कुछ सालों से यहां का पानी प्रदूषित हो गया. पानी लाल आने के साथ-साथ पानी में गंध भी आता है. कभी-कभी पानी मे केंचुआ भी आता है. मगर 6 महीना से आंधी-तूफान आने के कारण जलमीनार का सोलर उड़ कर क्षति ग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने कहा यहां बगल में ही दूसरा नलकूप गाड़ा जाये, जिससे लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. इस नलकूप से लगभग 100 घर के लोग पेयजल का पानी लेने आते हैं. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पीएचडी विभाग के एसडीओ से मिलकर नया नलकूप गाड़ने की मांग की. मौके पर बीस सूत्री सदस्य महेश प्रसाद साहू, सुभाष कालिंदी, बिनोद कालिंदी, दुखु पाठक, गौतम रक्षित, कन्हैया तिवारी, पितनु कालिंदी, मनोज दास, मनोरंजन माहंती, रतन लोहार, नानू लोहार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें