13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सीओ सर! जामिद गांव के डीलर से ही राशन दिलायें

मेरमेरा और बांदोडीह गांव के कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ जताया विरोध

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर प्रखंड के मेरमेरा और बांदोडीह गांव के सैकड़ों राशन कार्डधारी बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और राशन डीलर सारथी प्रधान के खिलाफ विरोध जताया. इसके बाद अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा को पत्र सौंपते हुए जामिद गांव के राशन डीलर राखोहरि महतो से राशन दिलाने, सारथी प्रधान को किये गये राशन के आवंटन को रद्द करने की मांग की. वहीं, ग्रामीणों की मांग को अंचलाधिकारी श्री सिन्हा मान लिए व गोदाम प्रबंधक सोमा पुरती को दिशा निर्देश दिये.

अनियमितता को लेकर डीलर 2023 में हुआ था निलंबित

मालूम हो कि राशन वितरण में अनियमितता किये जाने पर डीलर सारथी प्रधान को एसडीओ ने सितंबर 2023 से निलंबित कर दिया है. जिसके बाद वहां के कार्डधारियों का टैग जामिद गांव के डीलर राखोहरि महतो के पास हुआ है. तब से मेरमेरा और बांदोडीह गांव के कार्डधारी जामिद गांव के डीलर राखोहरि महतो से राशन का उठाव कर रहे हैं. अब निलंबित डीलर सारथी प्रधान के यहां राशन का आवंटन हुआ है. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण उसका विरोध कर रहे हैं और सीओ को शिकायत करते हुए पत्र सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि डीलर सारथी प्रधान राशन वितरण करने में अनियमितता करता है. महीने में दो से तीन दिन ही दुकान खोलता है. जिसके बाद राशन खत्म होने की बात करता है. साथ ही पीएच कार्डधारी से 2 केजी व अंत्योदय कार्डधारी से 4 केजी राशन की कटौती करता है. इस सभी शिकायत पर उन्हें निलंबित किया गया है. पुनः उन्हें राशन वितरण का जिम्मा देना गलत है.

सीओ के आश्वासन पर लौटे ग्रामीण

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के करीबन 140 कार्डधारी दुकान बदलने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किये हैं. ग्रामीण चाहते हैं कि उनका राशन जामिद गांव के राखोहरि महतो वितरण करे. मेरमेरा गांव से जामिद गांव दूर पर रहने से भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वह किसी भी हिसाब से सारथी प्रधान से राशन नहीं लेना चाहते हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ श्री सिन्हा ने जामिद गांव के राखोहरि महतो से राशन मिलने का आश्वासन दिया. सीओ के आश्वासन मिलने पर ग्रामीण गांव लौट गये.

ये थे मौजूद

मेरमेरा गांव के वार्ड पार्षद विजयंत पुरती, मैका बोदरा, जगदीश बोदरा, विनोद बोदरा, मालुराम तियू, संजय बोदरा, मनोज बोदरा, गौर चंद्र नायक, लक्ष्मण महतो, मेचो तियू, मेंजो पुरती, मुक्ता सावैंया, संकारी जोंको, मिंजारी सावैंया, जमुना जोंको, सुखदाई जोंको, पालो कुई जोंको, सुकुरमुनी बोदरा, माटी कुई, निरंतरी नायक, पामेला सोय, दुर्गा मणी नायक, बुधनी बोदरा, नामसी दोंगो आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें