9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहित की पति ने पीट-पीटकर की हत्या, फरार

महेशी गांव में बुधवार को नवविवाहित की पति ने हत्या कर शव को घर में छोड़ कर परिवार के लोगों के साथ फरार हो गया है

महेशी गांव में बुधवार को नवविवाहित की पति ने हत्या कर शव को घर में छोड़ कर परिवार के लोगों के साथ फरार हो गया है. मृत महिला भागलपुर के काजीचक मिरजानहाट के मो गुलफराज की बड़ी बेटी यासमीन परवीन (22) है. मृत महिला के पिता ने बताया कि महेशी वार्ड चार के मो फारुख आलम के पुत्र महबूब आलम से 10 मई 2023 को शादी हुई थी. महिला को एक नौ माह की बच्ची है. पिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पति हमेशा मारपीट करता था. डेढ़ साल से वह मायका में थी. पति कोलकाता में स्टील कंपनी में काम करता है. शुक्रवार को पति ने फोन कर बताया कि हम कोलकाता से आ गये हैं. यासमीन को महेशी ससुराल पहुंचा दो. पति की बात पर मायका वालों ने उसे ससुराल पहुंचा दिया. मंगलवार को मायका वालों ने जब फोन कर महिला से बात करने का प्रयास की, तो पति ने बताया कि यहां फोन मत करना. यहां सब मर गये हैं. नवविवाहिता के मां रात भर फोन करती रही, लेकिन फोन नहीं उठाया. बुधवार दोपहर नवविवाहिता की सास ने मायका वालों को बताया कि आपकी बेटी बेहोश हो गयी है. मायका से एक बजे मां, बाप, बहन, भाई जब महेशी ससुराल पहुंचे, तो देखा कि घर से सभी लोग फरार थे. एक कमरे में नवविवाहिता मृत पड़ी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को रेफरल अस्पताल ले गयी, तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

शादी में सात लाख का सामान व पति को दी थी बाइक

मृतका की मां अरजूमन ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी में सात लाख खर्च कर सारा सामान दामाद को दिये थे. लोन पर एक बाइक भी दी थी. पति हमेशा बेटी से दहेज को लेकर मारपीट करता था. पैसा लाने का दबाव देता था. लड़की का पिता कपड़ा का फेरी करता है. दो बेटी में बड़ी बेटी का शादी महेशी में की थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये गये है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें