16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस के एसीपी 2 मुरलीधर शर्मा का तबादला

बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से कई वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. इसमें सबसे बड़ा नाम कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (2) मुरलीधर शर्मा का. उन्हें कोलकाता पुलिस से स्थानांतरित कर बैरकपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेट पुलिस अकादमी का आइजी बनाया गया है.

कोलकाता.

बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से कई वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया. इसमें सबसे बड़ा नाम कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (2) मुरलीधर शर्मा का. उन्हें कोलकाता पुलिस से स्थानांतरित कर बैरकपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेट पुलिस अकादमी का आइजी बनाया गया है.

वहीं, अबतक बैरकपुर स्वामी विवेकानंद स्टेट पुलिस अकादमी के आइजी रहे डॉ प्रणव कुमार को कोलकाता पुलिस का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

इसके अलावा हावड़ा रूरल की पुलिस अधीक्षक रही स्वाति भंगालिया को साइबर क्राइम विभाग का अधीक्षक बनाया गया है. हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (साउथ) आइपीएस विश्वजीत महतो को हावड़ा कमिश्नरेट का डीसी (सेंट्रल) बनाया गया है.

वहीं, हावड़ा कमिश्नरेट में डीसी (सेंट्रल) रहे सैबाल पाल को हावड़ा रूरल का एसपी बनाया गया है. एसएस आइबी सुरिंदर सिंह को हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट का डीसी (साउथ) बनाया गया है. सभी को नये विभागों में जल्द ज्वाइन करने को कहा गया है.

भांगड़ थाने के ओसी का स्थानांतरण, अमित ठाकुर बने नये प्रभारी

कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर स्तर पर बुधवार को बदलाव किया गया. इसके तहत कोलकाता पुलिस में हाल ही में जुड़नेवाले भांगड़ थाने के ओसी रहे सुशांत मंडल को इंफोर्समेंट ब्रांच में भेजा गया है. वहीं शेक्सपीयर सरणी थाने के अतिरिक्त प्रभारी रहे अमित कुमार ठाकुर को पदोन्नति देकर उन्हें भांगड़ थाने का नया प्रभारी बनाया गया है. लालबाजार के साइबर क्राइम विभाग में रहे इंस्पेक्टर शिवादित्य पॉल को शेक्सपीयर सरणी थाने का नया अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है. इधर, चंदनेश्वर थाने के ओसी रहे सुनील देबनाथ को सिक्योरिटी कंट्रोल ऑफिस में भेजा गया है. इधर, करया थाने के अतिरिक्त ओसी रहे अतनु मजुमदार को पदोन्नति देकर उन्हें चंदनेश्वर थाने का नया ओसी बनाया गया है. लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट में पोस्टेड इंस्पेक्टर वैभव श्रॉफ को करया थाने का नया अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है. सभी को नये विभागों में जल्द ज्वायन करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें