डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि गांडेय के दो बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी को बदला गया था और एक पीठासीन पदाधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि गांडेय के एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी को शिकायत मिली कि वीवीपैट में कुछ इरर है जिसे देखने के लिए वे वोटिंग कंपार्टमेंट में गये. इस कारण पीठासीन पदाधिकारी को तुरंत हटा दिया गया और वहां नये पदाधिकारी की तैनाती की गयी. इस मामले में आरपी एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. वहीं गांडेय के बूथ नंबर 282 में बूथ के अंदर तीन लोग जमा थे. वहां के पीठासीन पदाधिकारी को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करना था, लेकिन नहीं किया गया. जिसके कारण इस बूथ पर भी पीठासीन पदाधिकारी को तुरंत बदल दिया गया. कहा कि इस मामले से मतदान की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा. छिटपुट झड़प के अलावे कहीं से कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है