17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नलिन, स्टीफन, लुइस, सुनील व सुरेश ने अपने-अपने बूथों में डाले वोट

दुमका के चार विस क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न

प्रभात खबर टोली, दुमका

सांसद नलिन सोरेन, पूर्व उपमुख्यमंत्री व महेशपुर से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी, पूर्व मंत्री व जामा से झामुमो प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी, पूर्व सांसद सह दुमका से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान किया. सांसद नलिन सोरेन ने अपने परिवार के साथ अपने बूथ शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड प्रखंड स्थित शिवतल्ला सरकारी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 29 में वोट कास्ट किया. मौके पर शिकारीपाड़ा के झमुमो प्रत्याशी पुत्र आलोक कुमार सोरेन व पत्नी जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा मौजूद थीं. इधर, दुमका जिले के प्रांतीय पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी ने अपना मतदान किया. स्टीफन मरांडी का नाम इसी बूथ में शुरू से रहा है. महेशपुर से विधायक और इस चुनाव में प्रत्याशी रहने के बाद भी उनका बूथ दुमका में ही रहा. वहीं दुमका से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने जामा के तरबंधा स्थित बूथ नंबर 158 में सपरिवार मतदान किया. झामुमो से जामा की प्रत्याशी डाॅ लुईस मरांडी ने अपने गांव दुमका सदर प्रखंड के बड़तल्ली में मतदान किया, जबकि शिकारीपाड़ा में भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन ने जयपहाड़ी बूथ संख्या 233 पर और जामा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू ने बेलकुपी बूथ पर सपरिवार मतदान किया. भाजपा के जरमुंडी प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने भी अपने बूथ में पहुंचकर मतदान किया.

इस बार भी शिकारीपाड़ा में झामुमो की जीत तय : नलिन

नलिन सोरेन लगातार सात बार शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. इसी साल जब वे सांसद चुन लिए गए तो झामुमो ने इस बार शिकारीपाड़ा क्षेत्र से उनके पुत्र आलोक कुमार सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. वोट डालने के बाद सांसद नलिन सोरेन ने कहा इस बार भी शिकारीपाड़ा में झामुमो की ही जीत होगी. लोगों का रुझान झामुमो के प्रति दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार झामुमो जनता के साथ सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करता रहा है. नलिन सोरेन का कहना है कि जिस तरह जनता ने उन्हें 35 वर्षों से विधायक बनाया, उसी तरह उनके पुत्र आलोक कुमार सोरेन को अपना आशीर्वाद देगी. कहा हेमंत सोरेन के काफी कम समय में किये गये कामों को जनता ने समझा है. इस बार भी राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

संताल परगना के 18 में से 16 पर होगी हमारी जीत : स्टीफन

दुमका. दुमका जिले के प्रांतीय पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी ने अपना मतदान किया. महेशपुर विधानसभा के प्रत्याशी प्रो मरांडी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि द्वितीय चरण के चुनाव में इंडिया गंठबंधन का प्रदर्शन शानदार रहेगा. उन्होंने दावा किया कि संताल परगना के 18 में से 16 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत तय है, उन्होंने कहा कि इस राज्य में भाजपा द्वारा माहौल खराब करने की काफी कोशिश की गई पर वे सफल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन क़े नेतृत्व में फिर से हमारी सरकार वापस आ रही है.

हेमंत सरकार के झूठे वादे का जवाब वोट से दे रही जनता : सुनील

भारतीय जनता पार्टी के दुमका विधानसभा प्रत्याशी सह पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने अपने जामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरबंधा स्थित बूथ संख्या 158 पर मतदान करने के बाद दावा करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में उनकी जीत तो सुनिश्चित है. उन्होंने मतदान के बाद अपने आवास पर बातचीत में कहा कि झारखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हेमंत सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया. पांच साल में जनता इस सरकार के कार्यकाल में परेशान और तबाह रही. युवा निराश रहे. बेरोजगारी बढ़ी. इसलिए इसका जवाब जनता वोट के माध्यम से दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें