11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों में दिखी महिलाओं की लंबी कतार, विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की तेज रही रफ्तार

विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड प्रखंड स्थित 29 नंबर आदर्श मध्य विद्यालय बूथ पर दुमका सांसद नलिन सोरेन व झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन ने सपरिवार वोट डाला.

वोटिंग प्रतिशत 2024-74.31 2019- प्रतिशत वोटिंग ट्रेंड 09:00- 15.61 प्रतिशत 11:00- 35.03 प्रतिशत 01:00- 53.55 प्रतिशत 03:00- 68.14 प्रतिशत 05:00- 74.31 प्रतिशत प्रभात खबर टोली, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र कभी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहा था, जहां बड़ी नक्सली घटनाएं चुनाव के दौरान हुआ करता था. पर लोकतंत्र के आगे यह चीजें समाप्त होती गयी और लोग मुख्यधारा में आकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. इस बार भी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटिंग हुई है. पूरे इलाके में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गया. बूथों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार दिखी. महिलाओं की कतारें अपेक्षाकृत लंबी रही. विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड प्रखंड स्थित 29 नंबर आदर्श मध्य विद्यालय बूथ पर दुमका सांसद नलिन सोरेन व झामुमो प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन ने सपरिवार वोट डाला. भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन ने रानीश्वर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयपहाड़ी में 233 नंबर बूथ पर मतदान किया. काठीकुंड के तेलियाचक स्थित 23 व 24 नंबर बूथ पर सुबह से ही मतदाता कतारबद्ध हो गये थे. कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे काठीकुंड के दो नंबर बूथ कोरचो के 589 मतदाताओं में 335 यानि 60 % से ज्यादा मतदाता 12 बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. प्लस टू विद्यालय शिकारीपाड़ा दक्षिणी भाग स्थित बूथ नंबर 101 में 9 बजे तक 15.18%, यूएमस कोलाईबाड़ी स्थित बूथ नंबर 116 में पौने 11 बजे तक 45 .76%,राजकीय मध्य विद्यालय बालक शिकारीपाड़ा स्थित बूथ नंबर 103 में साढ़े तीन बजे तक 76.98% वोटर मतदान कर चुके थे. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त केंद्रीय सुरक्षा बल मुस्तैद थे. 9 बजे तक 15.61 प्रतिशत, 11 बजे तक 35.03%,1 बजे तक 53.55%,3 बजे तक 5 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बोले वोटर शिकारीपाड़ा विधानसभा का वोटर होने के नाते मैंने मतदान कर अपना फर्ज निभाया. वोटिंग करते वक्त मेरे जेहन में कुछ प्रमुख मुद्दे थे, जिनमें नौकरी सुनिश्चित करना, समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन व सफल निष्पादन के प्रति प्रतिबद्ध रहना और साथ ही विधानसभा क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक माहौल को स्थापित करना. हमारे विधानसभा क्षेत्र में ही ऐसे उच्च शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना करना जो नौकरी के साथ ही रोजगारपरक साबित हो. दीपक कुमार मंडल,छात्र हाइलाइटर रानीश्वर के यूएसएस बोराडंगाल स्थित 229 नंबर बूथ में में ईवीएम स्लो चलने के कारण नौ बजे तक 150 ही वोट पड़े थे. मतदाताओं के आक्रोश के बाद इवीएम में सुधार की गयी. महेशबथान स्कूल के मर्ज हो जाने के कारण इस बार कुमीरदहा स्कूल में 223 नंबर बूथ बनाया गया था, जहां 11 बजे तक 200 वोट डाले जा चुके थे. मिडिल स्कूल आसनबनी स्थित 188 नंबर बूथ में इवीएम खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, मशीन बदले जाने पर शुरू हो पायी वोटिंग बीते लोकसभा चुनाव 16 किलोमीटर दूर दो नंबर जोगीडुबा बूथ को कोरचो ले जाया गया, 5 गांव के ग्रामीणों के लिए घटी दूरी, पांच किलोमीटर की दूरी तय कर डाला वोट सुबह मतदान के बाद दोपहर को मतदाताओं में दिखी सुस्ती, दोपहर बाद फिर हुए रेस. सामान्य प्रेक्षक कन्हैया लाल स्वामी ने बूथ नंबर 102,101 सहित विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण किया. झिकरा बूथ में पोलिंग पार्टी के पी-3 पदाधिकारी को बदला गया. मतदान केंद्र 226 पर वोट देने के लिए पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओं ने दिखाया जोश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें