चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से चल रहे एसआर रुंगटा बी डिवीजन लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल मैच में स्टूडेंट्स क्लब चाईबासा ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये आज के मैच में टॉस स्टूडेंट्स क्लब के कप्तान ने जीता. विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. चाईबासा क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 25 ओवर में मात्र 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस टीम की ओर से बल्लेबाज मनु राज ने चार चौके की मदद से 27 रन तथा रोहित बरजो ने एक चौका एवं दो छक्के की सहायता से 19 रन बनाये. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाये. स्टूडेंट क्लब की ओर से आकाश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देकर चार विकेट तथा मनीष कुमार ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. कप्तान मो वसीम ने दो विकेट झटके.लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट्स क्लब की ओर से सात बल्लेबाज 56 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये. आठवें विकेट के लिए मनीष कुमार एवं मोअज्जम खान ने 32 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की नैया को पार लगाया. मनीष कुमार ने चार चौके की सहायता से सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ एहसान ने 13 एवं अंकित शर्मा, आकाश यादव तथा मो वसीम ने 10-10 रनों का योगदान दिया. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से पीयूष त्यागी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर तीन विकेट तथा ऋतिक सेठ ने 25 रन देकर तीन विकेट और रोहित बरजो ने एक विकेट हासिल किया.आज के मैच
दूसरा क्वार्टर फाइनल लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला शाह स्पोट् र्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर से होगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है