692 बूथों पर मतदान करा कर देर रात तक आती रहीं पोलिंग पार्टियां
मतगणना 23 नवंबर को, स्ट्रांग रूम में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थारांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत रांची जिले में सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हुआ. सिल्ली में 279 और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के 413 बूथों पर मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां वापस लौटने लगीं. कुल 692 बूथों की पोलिंग पार्टियां लौट गयीं. सुदूरवर्ती बूथों की पोलिंग पार्टियों को कलस्टर पर रोक लिया गया है. वह 21 नवंबर को स्ट्रांग रूम में इवीएम और पोलिंग सामग्री जमा करेंगी.10-11 बजे रात तक लौट रहीं थी पोलिंग पार्टियां
कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में देर रात तक पोलिंग पार्टियों द्वारा इवीएम जमा करने की प्रक्रिया जारी थी. पोलिंग पार्टियों के वापस लौटने का सिलसिला 10-11 बजे तक जारी था. कई पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम परिसर में दस्तावेज तैयार कर रही थीं. दस्तावेज तैयार होने के बाद उन्हें स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. ज्ञात हो कि प्रथम चरण के तहत 13 नवंबर को मतदान हुआ था. रांची, हटिया, कांके, मांडर व तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के 2085 मतदान केंद्रों के इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा हैं. पूरे परिसर की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा ऐसी कि स्ट्रांग रूम में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. वहीं उम्मीदवार और प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है