14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान

प्रखंड अंतर्गत 136 ग्रामीण व 110 शहरी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान बुधवार को संपन्न हो गया.

प्रतिनिधि, नामकुम : प्रखंड अंतर्गत 136 ग्रामीण व 110 शहरी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. मतदान को लेकर नये वोटर व युवा वर्ग उत्साहित थे. महिला, पुरुष व बुजुर्ग भी मतदान के लिए जागरूक रहे. पहला मतदाता बनने के लिए बूथों पर सुबह छह बजे से मतदाता कतारबद्ध थे. सभी बूथों पर पहले मतदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी बूथों पर समय से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. प्रखंड मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से सभी बूथों की निगरानी की जा रही थी. तीन शहरी व 12 ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर बदली गयी मशीन प्रखंड अंतर्गत तीन शहरी व 12 ग्रामीण क्षेत्र की बूथों पर मशीन में गड़बड़ी हुई थी. सभी खराब मशीनों को बदला गया. अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने बताया कि 316, 330 व 387 बूथ से शिकायत मिली थी. एक बूथ पर पूरा मशीन, दो बूथों पर पर कंट्रोल यूनिट, वेलट यूनिट, वीवीपैट बदले गये. प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जिन 12 जगहों पर शिकायत मिली थी, वहां कंट्रोल यूनिट, वेलट यूनिट व वीवीपैट बदला गया. सुबह 10 बजे के बाद खाली हो गये ग्रामीण बूथ, छिटपुट आते रहे प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर बूथ सुबह दस बजे के बाद खाली दिखे. ज्यादातर मतदाता दस बजे से पहले मतदान कर चले गये थे. जिसके बाद छिटपुट मतदाता शाम तक आते रहे. नक्सल प्रभावित लाली गांव में लोकतंत्र हावी, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नक्सल प्रभावित लाली, कुदागढ़ा, हेसो, गरुड़ पीढ़ी, सोगोद, हुआंगहातू जैसे गांवों में लोकतंत्र हावी रहा. इन गांवों में मतदाता डर के साये में रहते थे, वहीं बुधवार को घरों से निकलकर उन्होंने मतदान किया. लाली, राजाउलातू, टूटी हारा बूथ पर देर शाम तक मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. जबकि कुदागढ़ा, हेसो, गरुडपीढ़ी के बूथ दोपहर बाद खाली दिखे. बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम चुनाव को लेकर सभी बूथों पर कड़े इंतजाम किये गये थे. बूथों पर स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ, सीआइसीएफ, सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी थी. मतदान केंद्र के आसपास सिर्फ मतदाताओं को रहने दिया जा रहा था. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्र के अलावा मुख्य सड़कों पर भी सुरक्षा बल तैनात थे. बूथों पर रखा गया था सुविधा का ख्याल सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया था. बूथों पर धूप से बचाव के लिए टेंट, पेयजल, बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था थी. कई केंद्रों पर मतदान जागरूकता के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. सुविधा के लिए केंद्रों पर स्कूली छात्र-छात्राओं को रखा गया था, जो मतदाताओं को सहयोग कर रहे थे. राजाउलातू बूथ पर कैमरा चेंज करने आये युवक के बाइक में पार्टी का झंडा लगा होने पर विवाद खिजरी विस के राजाउलातू स्कूल बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को बदलने आये युवक के बाइक पर भाजपा का झंडा लगा होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया व युवक को थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 210 के खराब कैमरे को बदलने पहुंचे युवक की बाइक में भाजपा का झंडा लगा था. युवक कैमरा ठीक करने बूथ पहुंचा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विवाद शुरू कर दिया. उसके साथ धक्का-मुक्की की. सिदरौल निवासी युवक रंजीत कुमार (मूल रूप से बिहार निवासी) ने बताया कि वह बाइक मेकैनिक है. उसे कैमरा लगाने की ट्रेनिंग एजेंसी से मिली थी. मंगलवार की शाम उसने ही बूथों पर कैमरा लगाया था. जिसमें एक कैमरे में शिकायत मिलने पर ठीक करने आया था. उसकी बाइक में किसी और ने चुनाव प्रचार के लिए झंडा लगाया था. उसे नहीं पता था कि झंडा लेकर जाना प्रतिबंध है. जबरदस्ती भाजपा का पट्टा पहनाकर फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि कुछ लोगों ने युवक पर आरोप लगाया था व पूछताछ कर रहे थे. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर युवक को थाना लाकर पूछताछ की गयी. जिसके बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पी प्लस दो बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात नक्सल प्रभावित कुदागढ़ा व हेसो गांव के दो बूथों को पी प्लस बूथ की श्रेणी में रखा गया था. चूंकि पी प्लस बूथों के इवीएम मशीन एक दिन बाद वज्रगृह में जमा किये जायेंगे. इसलिए दोनों बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें