22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News :पटमदा में फैला डायरिया, जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Jamshedpur News : पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाला शुक्ला सबर गांव डायरिया की चपेट में है. गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं.

आधा दर्जन से ज्यादा डायरिया पीड़ित मिले

पांच का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा इलाज

Jamshedpur News :

पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाला शुक्ला सबर गांव डायरिया की चपेट में है. गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हैं. डायरिया फैलने की सूचना पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पटमदा पहुंची और ग्रामीणों की जांच की. टीम के सदस्यों ने जांच के दौरान पाया कि गांव में आधा दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं. इसे देखते हुए पांच मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा में भर्ती कराया गया है. वहीं, कुछ मरीजों का इलाज घर में ही किया जा रहा है.जांच के लिए भेजा गया पानी का सैंपलटीम में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद, सुशील तिवारी व सहिया शामिल थीं. सदस्यों ने कहा कि गांव के लोग तालाब का पानी पीने को मजबूर हैं, जो काफी गंदा है. गांव में एक जलमीनार लगा हुआ है, लेकिन वह खराब है. वहीं, दो चापाकल में एक खराब और दूसरे का पानी पीने लायक नहीं है. टीम ने जांच के लिए तालाब और चापाकल के पानी का नमूना लिया है. उसकी जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब करायी जायेगी, ताकि पानी के गुणवत्ता की जानकारी मिल सके. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गयी. जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद ने बताया कि इसके पहले 26 अक्तूबर को भी पटमदा के काशीडीह गांव में डायरिया फैला था. उस समय वहां एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें