12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं : गिरिराज

जब सरकार बनेगी, तो झारखंड में बंगाल के रास्ते से जो घुसपैठिये जा रहे हैं, उस पर रोक लगेगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा : किम जोंग उन की तरह काम कर रहीं ममता, ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी तृणमूल सरकार कोलकाता. जूट प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जेपीडीईपीसी) और अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) ने हैंडीक्राफ्ट्स के निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के सहयोग से बुधवार को यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड व महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगी. जब सरकार बनेगी, तो झारखंड में बंगाल के रास्ते से जो घुसपैठिये जा रहे हैं, उस पर रोक लगेगी. जब बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी, तो सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि बंगाल में जो भी सच बोलेगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. यहां लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है. यहां का लॉ एंड ऑर्डर ”अल्पसंख्यक गुंडों” के हाथ में है. ममता बनर्जी, किम जोंग उन की तरह काम कर रही हैं, जहां सरकार के खिलाफ बोलने वाले को खत्म कर दिया जाता है. किम जोंग की सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकती है. मंत्री ने कहा कि बांग्लादेशियों के लिए ममता सरकार ने रेड कारपेट बिछा कर रखा है, जिससे हिंदू डर महसूस कर रहे हैं. लोग यहां से पलायन कर रहे हैं. जब तक ममता बनर्जी की सरकार रहेगी, कानून व्यवस्था गड़बड़ ही रहेगी. यहां न तो बेटियां सुरक्षित हैं, न ही आम लोग. जो सरकार, फेडरल स्ट्रक्चर को न माने, उसे जनता ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं कर सकती. बंगाल कभी मदर ऑफ टेक्सटाइल था, लेकिन आज बंगाल से लोग पलायन कर रहे हैं, क्योंकि यहां लॉ एंड ऑर्डर ही नहीं है. इसका जवाब जनता देगी. कार्यक्रम में वस्त्र उद्योग के पेशेवरों, खरीदारों और प्रदर्शकों के बीच उत्सुकता और संवाद का मंच प्रदान किया गया. ‘भारत टेक्स 2025’ भारतीय वस्त्र उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है. यह दो प्रमुख स्थलों भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नयी दिल्ली और इंडिया एक्सपो मार्ट, नोएडा में होगा. इस रोड शो में प्रमुख उद्योग लीडर्स के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, अतिरिक्त सचिव, (वस्त्र मंत्रालय) रोहित कंसल, जेपीडीईपीसी के अध्यक्ष गोपाल सराफ, उपाध्यक्ष मनीष काजरिया सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें