संवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर मानव बलों की नियुक्ति करने की दिशा में तेजी से पहल आरंभ की है. इसी कड़ी में राज्य में लगभग 21 हजार नर्स और एएनएम की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होनेवाली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी गयी नर्सिंग सेवा नियमावली को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इससे नियुक्ति का रास्ता साफ हो जायेगा. विभाग द्वारा जिलों से एक पखवारे में नर्स और एएनएम नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लियरेंस मिलेगा. सूत्रों का कहना है कि रिक्ति संबंधी अधियाचना दिसंबर तक राज्य तकनीकी सेवा आयोग को भेज दी जायेगी. प्रतियोगिता परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन आयोग द्वारा लिया जायेगा. अभी स्वास्थ्य विभाग में नर्स के 6298 और एएनएम की 15089 रिक्ति की अधिसूचना भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है