Bihar: छठ पूजा के बाद काम पर लौट रहे लोगों के लिए चलाई जा रही गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन बुधवार बेपटरी हो गई. रेलवे अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिमी चंपारण के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे के करीब ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं मिली है. लेकिन ट्रेन के बेपटरी होने की खबर मिलते ही सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
चार घंटे तक हरिनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
ट्रेन की बोगी के बेपटरी हो जाने से एक तरफ जहां यात्री हैरान और परेशान दिखे. वहीं, रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन की बोगी को पटरी पर लाने में जुट गए. जिस कारण लगभग चार घंटे तक गाड़ी हरिनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. घटना की सूचना पर पहुंची एआरटी की टीम ने बेपटरी हुई बोगी को गाड़ी से काट कर अलग कर इसको सुबह लगभग 3.55 बजे इसको रवाना किया गया
ट्रेन की रफ्तार कम होने से नहीं हुआ हादसा: स्टेशन मास्टर
हादसे के दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर रीतेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि दिल्ली – दरभंगा स्पेशल ट्रेन हरिनगर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी. इसी दौरान उसके एक जनरल बोगी के बेपटरी होने से गाड़ी अचानक रुक गई. हालांकि इस दौरान ट्रेन की रफ्तार कम थी. इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कि कहीं ट्रेन को बेपटरी करने के लिए किसी तरह का कोई षड्यंत्र तो नहीं रचा गया था.