Bihar News: बिहार की पढ़ी-लिखी महिलाएं साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा रही हैं. पिछले दिनों पटना की एक रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को साइबर ठगों ने कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा और उनके बैंक खातों से तीन करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर करा ली. पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है कि बिहार की एक महिला डॉक्टर को नोएडा में साइबर ठगी का शिकार बनाया गया. बिहार की मूल निवासी डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करके 27 लाख रुपए उनसे ट्रांसफर करा लिया गया. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज करायी है.
नोएडा में बिहार की डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में बिहार की मूल निवासी एक महिला डॉक्टर को साबइर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उनसे 27 लाख रुपए से अधिक राशि ट्रांसफर करा ली. महिला डॉक्टर को तीन दिनों तक साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट करके रखा. साइबर अपराधियों ने उन्हें एक एयरवेज के संस्थापक के साथ मनी लॉंड्रिंग केस में शामिल होने और जेल भेज देने की धमकी दी.
कैसे किया डिजिटल अरेस्ट? 27 लाख से अधिक ठगे…
पीड़िता मूल रूप से बिहार की निवासी है और लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में परिवार के साथ रहती हैं. पीड़िता डॉक्टर के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि एक एयरवेज के संस्थापक को मनी लॉंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. एफआइआर में उनका भी नाम शामिल है. जालसाजों ने उन्हें भय दिखाकर 27 लाख रुपए से अधिक पैसे ट्रांसफर करा लिए. वीडियो कॉल से दूर होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. जब और पैसे मांगने लगे तो उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ और पुलिस के पास गयी. साइबर पुलिस ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट से मुक्त कराकर जांच शुरू की है.
पटना में रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को किया डिजिटल अरेस्ट
गौरतलब है कि पटना में एक रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को साइबर अपराधियों ने हाल में डिजिटल अरेस्ट किया था. करीब दो दिनों तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया. खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर अपराधियों ने मनी लॉंड्रिंग केस में नाम आने की धमकी देते हुए 3 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर करा ली थी. पुलिस इस मामले में अभी छापेमारी कर रही है.