Jharkhand Election 2024, रांची : दूसरे चरण में छोटानागपुर (उत्तरी व दक्षिणी) की कुल 20 सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है. कहीं इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधी टक्कर है तो कुछ जगहों पर त्रिकोणीय संघर्ष में सीट फंसी हुई है. किसकी किस्मत चमकेगी यह तो 23 नवंबर को ही पता चल जाएगा. इससे पहले बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हुई. इस दौरान ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त उत्साह रहा, वहीं दोपहर बाद से शहरी इलाके के मतदाताओं ने जोर लगाया. इस वजह से सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग बढ़ा है. हालांकि चुनाव आयोग के आंकड़ों में कुछ वृद्धि हो सकती है. इधर, पुख्ता प्रशासनिक व्यवस्था के कारण छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो कहीं से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है. देर रात तक वज्रगृह में इवीएम के जमा करने का सिलसिला जारी था. नेताओं ने भी अपनी-अपनी जीत के दावे किये.
खिजरी सीट पर युवा वोटरों ने खूब किया मतदान
रांची के खिजरी सीट पर बीजेपी के रामकुमार पाहन और कांग्रेस के राजेश कच्छप के बीच सीधी टक्कर है. कौन इस सीट पर बाजी मारेगा कहना मुश्किल है. बुधवार को खिजरी विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. धुर्वा स्थित बूथ संख्या 373 पर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदान किया. उनके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कई वीआइपी ने भी वोट डाले. चुनाव को लेकर सुबह से ही वोटरों में उत्साह दिखा. इस बार बड़ी संख्या में युवाओं ने भी मतदान में भाग लिया. रांची के खिजरी सीट के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. धुर्वा स्थित बूथ संख्या 373 पर मुख्य सचिव अलका तिवारी ने मतदान किया. उनके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कई वीआइपी ने भी वोट डाले. चुनाव को लेकर सुबह से ही वोटरों में उत्साह दिखा. इस बार बड़ी संख्या में युवाओं ने भी मतदान में भाग लिया.
सिल्ली में रिकॉर्ड वोटिंग का सिलसिला फिर दिखा
सिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, झामुमो के अमित महतो और देवेंद्र नाथ महतो के बीच मुकाबला है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय है. इस विधानसभा सीट पर शाम पांच बजे मिली सूचना के अनुसार 76.70 फीसदी लोगों ने मतदान किया. बूथों पर सुबह पांच बजे से ही लोग कतार में लग गये थे. इस बार भी युवा और महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया. लगभग सभी बूथों पर मतदान समय से शुरू हो गया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया. मतदान केंद्रों पर वोटरों की संख्या बढ़ती गयी.
रामगढ़ में सभी बूथों पर वोटरों में दिखा उत्साह
रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ममता देवी और आजसू की सुनीता चौधरी के बीच कांटे टक्कर है. इस सीट पर हवा का बयार किस ओर बह रही है यह पता लगाना मुश्किल है. बुधवार को यहां मतदान संपन्न हुआ. 406 बूथों पर सुबह से मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वहीं दुलमी प्रखंड के उरबा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 184 और 185 में ग्रामीणों ने 1991 से अब तक जमीनी रसीद नहीं निर्गत होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया था. रामगढ़ डीडीसी पहुंच कर ग्रामीणों की बातें सुनीं. समझौता के बाद दोनों बूथों पर मतदान शुरू हुआ.
मांडू में तीन महतो की किस्मत इवीएम में बंद
रामगढ़ के मांडू में इस बार मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. यहां आजसू के तिवारी महतो और कांग्रेस के जेपी पटेल के बीच सीधा मुकाबला है. मांडू विधानसभा के कई बूथों पर सुबह से मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. गिद्दी में बूथ नंबर 94, 95 व 96 पर शाम पांच बजे तक वोट डाले गये. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इस विधानसभा से तीन महतो के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल रहा है.
धनबाद में भाजपा व कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
धनबाद में बीजेपी के राज सिन्हा और कांग्रेस के अजय दुबे के बीच सीधा मुकाबला है. इस विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गयी. विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता कतार में लग चुके थे. शहरी क्षेत्र में सुबह नौ बजे के बाद ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़नी शुरू हुई. यहां भाजपा व कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है.
Also Read: Jharkhand Chunav 2024: हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, JMM ने बाबूलाल पर लगाया ये आरोप
झारिया में भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
झरिया में कांग्रेस व भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी. रुझानों से साफ है कि इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह और एनडीए गठबंधन की भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के बीच कड़ी टक्कर हुई है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लग गयीं. दिन चढ़ने के बाद भीड़ घटनी शुरू हो गयी.
बाघमारा में कांग्रेस-भाजपा की टक्कर, रोहित रोड़ा
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. सभी की किस्मत आज इवीएम में बंद हो गयी. रुझानों से साफ है कि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो व एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि निर्दलीय रोहित यादव ने मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है.
सिंदरी में भाजपा-भाकपा माले के बीच सीधा मुकाबला
सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में सभी नौ प्रत्याशियों का किस्मत आज इवीएम में बंद हो गया. रुझानों से साफ है कि इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो एवं एनडीए गठबंधन की भाजपा प्रत्याशी तारा देवी के बीच कड़ी टक्कर हुई है. यहां जेएलकेएम प्रत्याशी उषा देवी को खासा मत मिलने की चर्चा है.
निरसा में माले और भाजपा के बीच टक्कर
निरसा विधानसभा क्षेत्र में नौ प्रत्याशियों की किस्मत आज इवीएम में बंद हुई. ग्रामीण बाहुल्य इलाका ज्यादा होने से यहां वोटिंग ज्यादा हुई. सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही वोटरों की कतार नजर आने लगी थी. रुझानों से साफ है कि इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी और भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के बीच संघर्ष है.
टुंडी में 71.12 फीसदी वोटिंग, झामुमो और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. रुझानों से साफ है कि इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो व जेएलकेएम प्रत्याशी मोतीलाल महतो के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हुईं थीं.
गिरिडीह में जेएमएम और बीजेपी आमने-सामने
गिरिडीह विधानसभा सीट पर कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के साथ ही ग्रामीण इलाकों के वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. रुझान के अनुसार इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी और इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है.
धनवार में निरंजन के समर्थन से भाजपा की राह आसान
धनवार विधानसभा सीट पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी, भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव और जेएमएम के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी समेत कुल 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के भाजपा के पक्ष में चले जाने के कारण यहां का चुनावी परिदृश्य बिल्कुल बदला सा दिखा.
भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर
बोकारो विधानसभा सीट में वोटिंग प्रतिशत जिले में सबसे कम रही. लेकिन, टशन के मामले में बोकारो किसी से पीछे नहीं रहा. यहां 14 उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. इसमें कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. भाजपा से विधायक बिरंची नारायण व कांग्रेस से श्वेता सिंह के बीच लड़ाई है. कोई अन्य प्रत्याशी यहां खास प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हुआ.
चंदनकियारी में भाजपा और झामुमो में है सीधी लड़ाई
चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र वोटर्स की संख्या के लिहाज से जिले का सबसे छोटा क्षेत्र है. लेकिन, मतदाताओं में उत्साह यहां सबसे अधिक देखा गया. यहां आठ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई. वर्ष 2019 की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखा गया. यहां सीधी लड़ाई भाजपा के अमर कुमार बाउरी व झामुमो के उमाकांत रजक के बीच है.
डुमरी में झामुमो, जेएलकेएम व आजसू में भिड़ंत
डुमरी विधानसभा सीट से जेएलकेएम के प्रत्याशी जयराम महतो के चुनावी मैदान में कूद जाने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे हैं. यहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में दिख रहे हैं. इस सीट पर आजसू की यशोदा देवी को नुकसान होता दिख रहा है. जेएमएम की बेबी देवी और जयराम के बीच टक्कर के आसार हैं.
गोमिया में योगेंद्र व लंबोदर के बीच कांटे की टक्कर
गोमिया विधानसभा क्षेत्र में भी आज जमकर मतदान हुआ. यहां 12 प्रत्याशियों की किस्मत आज इवीएम में बंद हो गयी. यहां ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता बड़ी संख्या में निकले. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जमकर मतदान हुआ. इस सीट पर इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो और एनडीए से आजसू के प्रत्याशी लंबोदर के बीच कांटे का संघर्ष हैं.
बेरमो में त्रिकोणीय संघर्ष में फंस गयी है सीट
बेरमो विधानसभा में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर गांव से लेकर शहर तक उत्साह था. यहां 14 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. रुझान के अनुसार इस सीट पर इंडिया महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, एनडीए से भाजपा के प्रत्याशी रवींद्र पांडे, जेएलकेएम सुप्रीमो जय राम महतो के बीच कड़ा संघर्ष है.