19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parenting Tips: सर्दियों में आपके छोटे बच्चे नहीं पड़ेंगे बीमार, नहलाते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

Parenting Tips: अगर आप सर्दियों के इन दिनों में अपने छोटे बच्चों को नहलाते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. इन बातों का ख्याल रख आप उसे बीमार पड़ने से बचा सकेंगे.

Parenting Tips: सर्दियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में सिर्फ घर के बुजुर्गों को ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ने वाली है. सर्दियों के इन दिनों में छोटे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि वयस्कों की तुलना में उनकी इम्युनिटी थोड़ी कमजोर होती है. एक छोटी सी लापरवाही और बच्चे बीमार पड़ जाते हैं. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर कुछ ही समय पहले एक बच्चे का जन्म हुआ है. आज हम आपको कुछ खास बातों के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनका ख्याल आपको अपने छोटे बच्चों को नहलाते समय जरूर रखना चाहिए. इन बातों का ख्याल रख आप उन्हें बीमार पड़ने से बचाकर रख सकेंगे.

पानी के तापमान का रखें ख्याल

सर्दियों के दिनों में जब आप अपने छोटे बच्चों को नहलाने जा रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए इस बात का ख्याल रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आखिर पानी का तापमान क्या है. जब आप अपने छोटे बच्चे को नहला रहें हैं तो ऐसे में आपको न ज्यादा गर्म या फिर उबले हुए पानी का इस्तेमाल करना चाहिए और न ही काफी ठंडे पानी का. अपने छोटे बच्चों को हमेशा गुनगुने पानी से ही नहलाएं. तापमान चेक करने का सबसे आसान तरीका है कि बच्चे को नहलाने से पहले आप अपने हाथों को उस पानी में कुछ देर डुबोकर रखें. अगर आपको पानी ज्यादा गर्म या फिर ठंडा लगे तो ऐसे में पानी के तापमान को नहलाने लायक बनाएं.

Also Read: Parenting Tips: पैरेंट्स की इन गलतियों की वजह से खत्म हो जाता है बच्चे का आत्मविश्वास

Also Read: Parenting Tips: बच्चों को अक्सर पिता से ही मिलती हैं ये खूबियां, आप भी जानें

नहलाने के बाद गर्माहट देना जरूरी

जब आप सर्दियों के दिनों में अपने छोटे या फिर नवजात शिशुओं को नहला रहे हैं तो ऐसे में उन्हें ठंड न लगे इस बात का ख्याल रखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. इसलिए नहलाने के बाद उन्हें गर्माहट देने की तैयारी आपको पहले ही कर लेनी चाहिए. अगर आप नहलाने के तुरंत बाद उन्हें गर्माहट नहीं देते हैं तो उन्हें सर्दी, जुखाम या तो कई बार बुखार की समस्या भी हो सकती है. जब आप अपने बच्चों को नहला लें तो उन्हें तुरंत एक तौलिये में लपेट लें. इसके अलावा आप उन्हें धूप में ले जाकर या फिर हीटर वाले कमरे में भी रख सकते हैं.

नहाने के पानी में मिलाएं तेल

कई बार जब सर्दियों के दिनों में हम अपने बच्चों को नहलाते हैं तो उनकी त्वचा रूखी हो जाती है और कई बार तो रैशेज की समस्या भी होने लगती है. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नहाने के पानी में दो से तीन बूंद सरसों या फिर नारियल का तेल मिला देना चाहिए.

हफ्ते में कितनी बार नहलाना सही

सर्दियों के मौसम में आपको अपने छोटे बच्चों को हर दिन नहलाने से बचना चाहिए. हफ्ते में आप अपने बच्चे को दो या फिर ज्यादा से ज्यादा तीन बार नहला सकते हैं. जिस दिन आप अपने बच्चे को नहीं नहला रहें हैं उस दिन आप उसे सूती के कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर साफ कर सकते हैं.

Also Read: Parenting Tips: बच्चे में हो रही आत्मविश्वास की कमी? इस तरह करें उसकी मदद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें