IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल से पर्थ में खेला जाना है. टीम इंडिया 11 नवंबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी थी. तब से टीम लगातार अभ्यास सत्र में अपना पसीना बहाती हुई नजर आई. हालांकि इस दौरान शुभमन गिल चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए. नियमित कप्तान रोहित पहले ही अनुपस्थित हैं, ऐसे में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह अपनी तैयारियों को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए. बुमराह ने कहा कि वे और उनकी टीम इस सीरीज के लिए तैयार हैं. आस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह जसप्रीत ने अपनी और टीम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की.
कप्तानी करने का मेरा अपना अंदाज है
जसप्रीत के कार्यवाहक कप्तान बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया. बुमराह ने कहा कि उन्हें पहले भी यह जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने उसका आनंद उठाया था. वे अभी वर्तमान के बारे में सोच रहे हैं. टीम की जिम्मेदारी पर बुमराह ने कहा, “ मुझे जिम्मेदारियां पसंद हैं, बचपन से मुझे चुनौतियां पसंद हैं. मैं टीम के लिए योगदान देना चाहता था, अब कप्तान के तौर पर अगुआई करके बहुत विशिष्ट महसूस कर रहा हूं.” वे भारतीय टीम को विराट और रोहित की कप्तानी से कितना अलग रख पाएंगे, इस सवाल पर जसप्रीत ने कहा कि उनका अपना अलग अंदाज है. वे अपने नजरिए से सोचते हैं. रोहित और विराट के समय उन्होंने सीखा है, लेकिन वे उन्हें फॉलो नहीं करेंगे. बुमराह ने आगे कहा कि जब एक गेंदबाज कप्तान होता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करता है. वह अपने अनुभव से फील्डिंग की सजावट कर सकता है.
युवा टीम है जोश से लबरेज
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में अब तक की सबसे बड़ी हार को झेलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच रही है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है. जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस में शांत अंदाज में ही अपनी टीम के इरादे दर्शा दिए. बुमराह ने कहा कि जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं लेकिन जब हारते हैं , तब भी तो ऐसा ही होता है. वे भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आये हैं. न्यूजीलैंड श्रृंखला से उन्होंने सबक लिया है लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां उनके लिए नतीजे अलग रहे हैं. भारतीय टीम में विराट, केएल राहुल और ऋषभ के अलावा सभी बैट्समैन तुलनात्मक रूप से उतने परिपक्व नहीं हैं. अपनी युवा टीम के बारे में सवाल किए जाने पर बुमराह ने कहा कि जब वे आए थे तो वे भी नए थे. सभी नए खिलाड़ी अपने आप को सिद्ध करना चाहते हैं, वे आईपीएल और तमाम क्रिकेट खेलकर आए हैं. प्रेशर झेलना सीख चुके हैं. वे खुद कहते हैं, कि उन्हें चुनौतियां दी जाएं.
टीम का ऐलान कल टॉस से पहले होगा
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर सभी खेलप्रेमियों को उत्सुकता है. टीम में ओपनिंग के लिए देवदत्त पडिक्कल साथ ही आलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक का चुनाव करना होगा. पेस बॉलिंग अटैक में कप्तान के साथ मोहम्मद सिराज मौजूद रहेंगे. जहां तक पर्थ की बात की जाए तो इस पिच पर रफ्तार और उछाल ही इसकी विशेषता है. ऐसे में भारतीय टीम संभवतः एक और तेज गेंदबाज उतारना चाहेगी. हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक का चुनाव करना होगा. जसप्रीत ने हंसते हुए कहा कि टीम टॉस के समय ही अंतिम एकादश का खुलासा करेगी. उन्होंने कहा ,‘‘हमने अंतिम एकादश तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जायेगा.’’
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
अन्य खिलाड़ी- रोहित शर्मा (अनुपस्थित), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी.
रिजर्व खिलाड़ी- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.