13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, कहीं आप कर तो नहीं रहें नजरअंदाज

Health Tips: जब आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है तो ऐसे में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. चलिए इन्हीं लक्षणों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि कई बार जबतक यह अपने अंतिम पड़ाव तक नहीं पहुंच जाता तबतक हमें इसके लक्षणों के बारे में भी पता नहीं चलता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है कि भारत में हर चार में से एक व्यक्ति को हाइपरटेंशन या फिर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है. जिनमें से महज 12 प्रतिशत लोगों का ब्लड प्रेशर ही कंट्रोल में है. आज इस आर्टिकल में हम आपको हाई ब्लड प्रेशर होने के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. तो चलिए इन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

बार-बार पेशाब लगना

बार-बार पेशाब लगना या फिर एक बार में ही काफी ज्यादा पानी निकलना टाइप 1 और टाइप 2 डाइबीटिज के शुरूआती लक्षणों के तौर पर जाना जाता है. आपका शरीर ऐसा इसलिए करता है ताकि शरीर में मौजूद एक्सेस ग्लूकोज को वह बाहर निकाल सके. हाल ही में जापानी आबादी पर किए गए एक रिसर्च में नॉक्टुरिया (रात में पेशाब करने के लिए जागना) और हाई ब्लड प्रेशर के बीच संबंध की जांच की गई. विशेष रूप से, जिन व्यक्तियों को नॉक्टुरिया का अनुभव हुआ, उनमें हाई ब्लड प्रेशर डेवलप होने की संभावना 40 प्रतिशत ज्यादा पाई गई.

Also Read: Fat Loss Tips: अब सर्दियों में भी तेजी से पिघलेगी शरीर में जमी जिद्दी चर्बी, ये चाय करेंगे आपकी मदद

Also Read: Health Tips: डायबिटीज के हो सकते हैं ये लक्षण, अगर दिखे तो हो जाएं सावधान

सीने में दर्द

कई बार हाई ब्लड प्रेशर की वजह से आपके सीने में भी दर्द की समस्या हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, आपके दिल पर ब्लड प्रेशर ज्यादा होने की वजह से काफी ज्यादा बोझ पड़ता है. अगर इस लक्षण को समय रहते नहीं सीरियस तौर पर लिया गया तो यह आगे चलकर दिल से जुड़ी बीमारियों का एक मुख्य कारण भी बन सकता है. कई बार हाई ब्लड प्रेशर की वजह से आपके दिल, दिमाग और किडनी के डैमेज होने का भी खतरा बना हुआ रहता है. आगे चलकर यह स्ट्रोक, हार्ट अटैक या फिर किडनी के फेल होने का भी कारण बन सकता है.

चक्कर आना

जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनमें अक्सर चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनमें से आधे से ज्यादा लोगों में चक्कर आने की समस्या को दर्ज किया गया जबकि, करीबन 62.5 प्रतिशत में हाई ब्लड प्रेशर होने की पुष्टि की गयी.

दिखाई देने में परेशानी

जब आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है तो ऐसे में यह आपकी आंखों के वेसल्स के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को कई बार धुंधला दिखाई देता है. पारंपरिक भारतीय चिकित्सा के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर रेटिना के ब्लड वेसल्स के सिकुड़ने, गाढ़ा होने और यहां तक ​​कि रुकावट का कारण बन सकता है.

Also Read: Health Tips: क्या होगा अगर आप एक साथ खा लें सेब और केला? पाएं चौंकाने वाला जवाब

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें