Bihar Teacher: नालंदा जिले के मध्य विद्यालय गुलनी के हेड मास्टर और शिक्षक स्कूल में नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए. यहां पहुंचते ही दोनों अजीबोगरीब हरकत करने लगे. इस बात की सूचना बच्चों ने परिजनों को दी. कुछ बच्चों के पिता स्कूल पहुंच गए. यहां दोनों शिक्षक की हालत देख उन्होंने 112 आपात वाहन के पुलिस को सूचना दी. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों की मदद से स्कूल से गाड़ी तक लेकर आए और थाना ले गए.
शिक्षक को तटांग कर ले गए ग्रामीण
मध्य विद्यालय गुलनी के शिक्षक की हालत ऐसी थी कि ग्रामीण किसी तरह टांग कर उन्हें स्कूल से ले गए. पूरी घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार को शराब के नशे में धुत स्कूल में अजीब हरकतें करते दिख रहे है.
इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में शिक्षण कार्य कर रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को थाना लाई जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. मध्य निषेध अधिनियम के तहत दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है.
ग्रामीणों का आरोप- सिपाही भी नशे में थे
ग्रामीणों का आरोप है कि डायल 112 की जो पुलिस पकड़ने आई थी उसमें एक सिपाही भी शराब के नशे में था. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आरोप को जांच की गई. सिपाही शराब के नशे में नही था. सिपाही मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिसका इलाज कांके रांची से चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: शिक्षकों के ट्रांसफर पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब फिर से दे सकेंगे आवेदन, जानें तिथि
Wedding card: शादी कार्ड में दिया अनोखा संदेश, जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू की अच्छी पहल