Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमले में अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हुए हैं. आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत के कुर्रम जिले में वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. जहां हाल के दिनों में बहुसंख्यक सुन्नी और अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों के बीच हुईं झड़पों में दर्जनों लोगों की मौत हुई है.
आतंकवादियों ने तीन वाहनों को बनाया निशाना
आतंकवादियों ने यात्रियों को ले जा रहे तीन वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया. अधिकारियों ने बताया कि ये वाहन पाराचिनार से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर आ रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिला अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि हमले में छह महिलाओं और तीन बच्चों समेत 50 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने घटना की निंदा की
खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमले की राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने निंदा की है. उन्होंने कहा, निर्दोष लोगों पर हमला करना कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य है. उन्होंने कहा, हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए. साथ ही घायलों को सही समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान हमले की निंदा की
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन खान गंडापुर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रांत के कानून मंत्री, क्षेत्र के सांसदों और मुख्य सचिव के एक प्रतिनिधिमंडल को स्थिति का आकलन करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तुरंत कुर्रम जाने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रांत में सभी सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक प्रांतीय राजमार्ग पुलिस इकाई बनाने का भी निर्देश दिया.