Bihar: बिहार के नवादा में राज्य का सबसे बड़ा सदर अस्पताल बनने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गुरुवार को इस सदर अस्पताल की आधारशिला रखी. यह अस्पताल लगभग 19 एकड़ में बनेगा. इसका भवन चार मंजिला होगा, जिसमें 200 बेड होंगे. इस मौके पर मंगल पांडे के साथ नवादा से बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर भी मौजूद थे. शिलान्यास के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार ठोस काम किए जा रहे हैं. यह सदर अस्पताल बहुत कम समय में लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
बीजेपी सांसद बोले- हर क्षेत्र में बढ़ रहा नवादा
सदर अस्पताल के शिलान्यास के बाद बीजेपी सांसद ने बताया कि इस अस्पताल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था के साथ अन्य आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था भी उपलब्ध होगी. यह आधुनिक अस्पताल शुरुआत में लगभग 110 करोड़ की लागत से बनेगा. सरकार ने इसके लिए राशि का भी आवंटन कर दिया है.
विवेक ठाकुर ने आगे कहा कि एनडीए सरकार में नवादा का चौमुखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में रोड, रेल, स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा के साथ साथ अन्य बुनियादी ढांचों को सुदृढ़ हो रहा है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नवादा अब अपने दशकों के पिछड़ेपन के टैग से मुक्त होने के पथ पर अग्रसर है. बेहद जल्द विकसित नवादा का लोगों के सामने दिखेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: नशे में धुत्त हो स्कूल में पढ़ाने पहुंच गए हेड मास्टर और शिक्षक, ग्रामीणों ने कर दिया पुलिस के हवाले
शिक्षकों के ट्रांसफर पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब फिर से दे सकेंगे आवेदन, जानें तिथि