13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abhishek Bachchan को 17 साल बाद सोलो हिट का इंतजार, क्या I Want To Talk बदल पाएगी किस्मत

शूजित सरकार के निर्देशन में बनी I Want To Talk से जूनियर बच्चन को बॉक्स ऑफिस पर वापसी की उम्मीद है. क्या यह फिल्म उन्हें हिट दे पाएगी?

Abhishek Bachchan: जूनियर बच्चन एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं शूजित सरकार की फिल्म I Want To Talk के साथ. यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है, और निर्देशक की पिछली हिट्स जैसे पीकू के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए इसे एक सरप्राइज हिट बनने की उम्मीद है.

17 साल से सोलो हिट का सूखा


अभिषेक ने 2007 में मानी रत्नम की फिल्म गुरु में आखिरी बार सोलो हिट दी थी. ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी इस फिल्म ने ₹46.5 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इसके बाद से वह या तो मल्टी-स्टारर फिल्मों में दिखे या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐक्टिव रहे.

I Want To Talk
I want to talk trailer

पैरलल लीड में आखिरी हिट – धूम 3


धूम 3 में आमिर खान के साथ अभिषेक बच्चन ने 2013 में अपनी आखिरी बड़ी हिट दी थी. इस फिल्म ने ₹280.25 करोड़ का कलेक्शन किया और 2013 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

अभिषेक की पिछली 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड


आइए नजर डालते हैं अभिषेक की पिछली 5 फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर:

  1. घूमर(2023): ₹4.83 करोड़ (Flop)
  2. मनमर्जिया (2018): ₹26.45 करोड़ (Losing)
  3. ऑल इज वेल(2015): ₹18.50 करोड़ (Flop)
  4. धूम 3 (2013): ₹280.25 करोड़ (Hit)
  5. बोल बच्चन(2012): ₹102 करोड़ (Super Hit)

क्या ‘I Want To Talk’ लाएगी नई शुरुआत?


शूजित सरकार की फिल्मों को उनके गहराई भरे कंटेंट के लिए जाना जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अभिषेक बच्चन की किस्मत बदलने में मददगार साबित हो सकती है.

Also read: I Want To Talk Trailer X Review: जिसका दिल दुखाया है, उसे सॉरी बोलना चाहते हैं अभिषेक बच्चन, यूजर्स बोले- दिल छू गई कहानी

Also read: I Want To Talk: शूजित सरकार की फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे अभिषेक बच्चन, जानें किसे ऑफर हुई थी पहले फिल्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें