पतना में 45,078 वोटरों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग पतना. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बरहेट विधानसभा में मतदान संपन्न हुआ. बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतना प्रखंड में इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में जमकर वोटिंग हुई. निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पतना प्रखंड के कुल मतदाता 57,456 के सापेक्ष में 45,078 (78.46%) लोगों ने मतदान किया. जिसमें कुल 27,939 में से 21,882 (76.89%) पुरुष मतदाता तथा 29,517 में से 23,596 (79.94%) महिला मतदाता ने वोट किया. आंकड़ों के अनुसार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमडंडा (दक्षिणी भाग) बूथ संख्या 209 में सबसे कम 65.64% मतदान हुआ, तो वहीं प्राथमिक विद्यालय कोचपाड़ा बूथ संख्या 246 में सबसे अधिक 88.57% वोटर्स ने मतदान किया. बुधवार को सभी मतदान केंद्रों में लगभग समयानुसार ही मतदान शुरू हुआ, केवल संत थॉमस बालिका मध्य विद्यालय (पूर्वी भाग) बूथ संख्या 225 में आधा घंटा तथा प्राथमिक विद्यालय गुटीझरना बूथ संख्या 273 में एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ था. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पतना सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी व रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने सभी मतदाताओं व चुनाव कर्मियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है