12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम सूर्य योजना से रोशन होंगे घर, अच्छे रखरखाव पर 25 वर्षों तक करेगा काम : अमित कुमार

सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग घर का उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है.

सहरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के लोगों को अब बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आप अपना घर-आंगन रौशन कर सकते हैं. इसका संयंत्र लगाने पर लोगों को अनुदान मिलेगा. एक, दो एवं तीन किलोवाट के सोलर पैनल पर 30 से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी. साथ ही बैंकों से सात फीसदी ब्याज पर दो लाख रुपए तक ऋण मिलेगा. एक किलोवाट पर 30 हजार रुपए, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपए एवं तीन किलोवाट या उससे अधिक पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जायेगी. सोलर पैनल से उत्पादित बिजली का उपयोग घर का उपकरण चलाने के लिए किया जा सकता है. बची हुई बिजली को ग्रिड में भेजकर अतिरिक्त बिजली के विरुद्ध विपत्र में समायोजन किया जा सकता है. उपभोक्ता विभिन्न बैंकों से सात फीसदी के ब्याज पर अधिकतम दो लाख रुपए का ऋण प्राप्त कर सकते हैं. सूर्य ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति किलोवाट सौ वर्गफीट क्षेत्रफल की जरूरत है. बैंकों की ओर से ऋण राशि की वसूली शहरी क्षेत्रों में चार से पांच वर्षों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सात से आठ वर्षों में की जायेगी. यह योजना पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है. सोलर पैनल के अच्छे तरीके से रखरखाव करने पर यह 25 वर्षों तक चलने योग्य हैं. जिससे लंबे समय तक मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि टॉल फ्री नंबर पर आवेदन की जानकारी ले सकते हैं. विभाग की ओर से आवेदन करने की जानकारी लेने के लिए टॉल फ्री नंबर 15555 जारी किया गया है. साथ ही डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीएम सूर्या घर डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें