वीरपुर. छातापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन विभाग के होटल जेएमडी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नीरज कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी सरोज झा, महामंत्री केशव प्रसाद गुडू, सतेंद्र राय आदि मौजूद थे. आयोजित कार्यशाला में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए रणनीतियों पर गहन चर्चा की. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन के मुख्य उद्देश्य, संगठन को मजबूती प्रदान करना और जनता के बीच पार्टी की नीतियों एवं कार्यों को बेहतर तरीके से पहुंचाने की बात कही गई. कार्यशाला में मुख्य रूप से संगठनात्मक मजबूती और मजबूत बूथ कमेटी के गठन पर विशेष बल दिया गया. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने, लोगों से संवाद बनाने और पार्टी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं सदस्यता अभियान पर भी विस्तृत चर्चा हुई. संगठन को विस्तार देने और नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए आगामी दिनों में सदस्यता अभियान चलाने की योजना बनाई गई. कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहें. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष अभय कुमार जैन उर्फ़ गुड्डू ने की. मंच संचालन का कार्य बैद्यनाथ भगत ने किया. कार्यक्रम में भाजपा पूर्वी मण्डल के प्रखंड अध्यक्ष आशीष देव, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष पवन मेहता, बबन मेहता, सुशील मेहता, संजय मांझी, पशुपति प्रसाद गुप्ता, अनिल सिंह, किरण कुसवाहा, गोपाल आचार्य, राजीव रंजन, जीवछ सिंह, मनीष सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है