सहरसा निर्वाचन सूची प्रेक्षक सह आयुक्त कोसी प्रमंडल दिनेश कुमार ने गुरुवार को 75 सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. भ्रमण क्रम में आयुक्त ने जिला परिषद के तहत मतदान केंद्र संख्या 177 डोमनलाल मध्य विद्यालय के तहत मतदान केंद्र संख्या 183, 184, 185 एवं 186 आदर्श आवासीय मध्य विद्यालय शिक्षक संघ के तहत मतदान केंद्र संख्या 188, 187 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर आयुक्त ने मतदान मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों से प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की संख्या के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि पोषक क्षेत्र के घर घर भ्रमण कर उन पात्र महिलाओं, दिव्यांग का आकलन करें जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है एवं इनको मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए निश्चित रूप से आवश्यक कार्रवाई करें. आयुक्त ने इस अवसर पर निर्धारित पंजी का भी अवलोकन किया एवं 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस के दौरान निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रदीप कुमार झा, आयुक्त के सचिव सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है