17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने से अनाज नहीं देने का आरोप, कार्डधारकों ने किया रोड जाम

गोपीकांदर प्रखंड के सुरजूडीह पंचायत स्थित बड़ापाथर गांव के नौ टोले के कार्डधारकों ने दुमका-पाकुड़िया मार्ग को बड़ापाथर गांव के पास पेड़ों की टहनियों से बाधित करते हुए गुरुवार को घंटों तक जाम किया.

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर में जन वितरण प्रणाली की खस्ताहाल व्यवस्था एक बार फिर उजागर हुई है, जिसके कारण राशन की अनुपलब्धता के कारण जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है. इसके परिणामस्वरूप, ग्रामीणों को सड़क जाम जैसे कठोर कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ा है. गोपीकांदर प्रखंड के सुरजूडीह पंचायत स्थित बड़ापाथर गांव के नौ टोले के कार्डधारकों ने दुमका-पाकुड़िया मार्ग को बड़ापाथर गांव के पास पेड़ों की टहनियों से बाधित करते हुए गुरुवार को घंटों तक जाम किया. इस दौरान छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. कार्डधारकों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन माह से चावल नहीं मिला है, जिससे वे सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने बताया कि बड़ापाथर गांव के राशन डीलर सागेन हेम्ब्रम हैं, जो 9 गांवों के कार्डधारकों के बीच राशन वितरण करते हैं. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्डधारक ग्रामीण चावल की मांग पर अड़े रहे. अंततः बीडीओ ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया, जिसमें जल्द ही चावल का वितरण और मामले की जांच की बात कही गयी. लिखित आश्वासन मिलने के बाद कार्डधारकों ने जाम हटा लिया और आवागमन को पुनः सामान्य कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें