13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Election Results: चुनावी नतीजों से पहले MVA की बड़ी बैठक, इन नेताओं ने की शिरकत

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले गुरुवार को महा विकास अघाड़ी (MVA ) नेताओं ने बड़ी बैठक की.

Maharashtra Election Results: महा विकास अघाड़ी (MVA ) की बैठक में शिवसेना-यूबीटी के संजय राउत और अनिल देसाई, एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट समेत एमवीए नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया.

Maharashtra Election Results: 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराया गया. जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किए गए. वोटिंग समाप्त होने के बाद सभी को 23 नवंबर का इंतजार है. शनिवार को मतों की गिनती होगी.

एग्जिट पोल में महायुति को बहुमत का अनुमान

विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. जिसमें चुनावी सर्वेक्षण करने वाली दो प्रमुख एजेंसी एक्सिस माई इंडिया और ‘टुडेज चाणक्य’ ने महाराष्ट्र में ‘महायुति’ को प्रचंड बहुमत मिलने की संभावना जताई है. ‘टुडेज चाणक्य’ का अनुमान है कि महायुति 175 सीट हासिल करके अपनी सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि एमवीए को 100 सीट से ही संतोष करना होगा. ‘एक्सिस माई इंडिया’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि महायुति को 178 से 200 सीटें मिल सकती हैं, वहीं एमवीए को सिर्फ 82 से 102 सीट ही मिलने की संभावना है. इस एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि महायुति की प्रमुख घटक भाजपा अकेले 100 सीट का आंकड़ा पार सकती है.

महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए के बीच मुकाबला

महाराष्ट्र में दो गठबंधन के बीच सीधी भिड़ंत है. बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की महायुति का मुकाबला शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी से है. महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं.

Also Read: Maharashtra News: कैदी को पैरोल देने से किया इनकार, कोर्ट ने जेलर पर ठोका 25000 रुपये का जुर्माना

महाराष्ट्र में इन पार्टियों ने भी दिखाया दम

महाराष्ट्र चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटे दलों ने भी अपना दम दिखाया है. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें