बिहटा चौक के पास ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहटा चौक के आसपास के इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने जाम की समस्या को दूर करने के लिए बिहटा से परेब तक टू लेन की सड़क को फोर लेन बनाने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने एजेंसी को डेढ़ से दो माह में सड़क तैयार करने को कहा है.
निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि बिहटा चौक पर ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है. बिहटा चौक के दोनों तरफ खाली जमीन मिल गयी है. बिहटा से परेब तक टू लेन सड़क को फोर लेन करने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया गया है. जमीन अधिग्रहण में कोई समस्या नहीं है.उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा 45 से 60 दिनों के अंदर फोर लेन बनाने की बात कही गयी है.
बिहटा से परेब तक फोर लेन बन जाने से ट्रैफिक समस्या खत्म हो जायेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि जमीन अधिग्रहण में जिला प्रशासन द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में पटना जिले में विकास से संबंधित काम किये जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था की स्थिति भी बेहतर है.
एयरपोर्ट परिसर, शिवाला और कन्हौली बस अड्डे के निर्माण् का लिया जायजा
मुख्य सचिव ने बिहटा हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर, शिवाला आरओबी निर्माण, कन्हौली बस अड्डा के लिए भू-अर्जन सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. कहा कि उसरी-छितनावा पथ, हाथी खाना मोड़ से चांदमारी पथ तक सड़क के चौड़ीकरण को समय से पूरा कर लिया जाएगा.उनके साथ डीएम डा चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, दानापुर एसडीओ व एएसपी, एनएचएआइ परियोजना निदेशक, दानापुर डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड दो साल में तैयार होगा
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि बिहटा से दानापुर तक बननेवाला एलिवेटेड रोड देश का सबसे बड़ी एलीवेटेड सड़क होगी. इस पर तेजी से काम चल रहा है. दो साल में परियोजना को पूर्ण किया जाना है. जिला प्रशासन की ओर से एनएचएआइ को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. कार्य में अच्छी प्रगति है. जमीन अधिग्रहण की कोई समस्या नहीं है.
12 हजार फुट लंबा होगा बिहटा का रनवे
मुख्य सचिव ने बिहटा हवाई अड्डा क्षेत्र का निरीक्षण के बाद कहा कि यहां किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैंड कर सके, इसके लिए रनवे की लंबाई आठ हजार फुट से बढ़ाकर 12 हजार फुट का बनाया जा रहा है. इसके लिए 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है.
जमीन की तलाश के लिए बहु-सदस्यीय टीम सभी विकल्पों का विस्तृत अध्ययन कर रही है. मुख्य सचिव को डीएम ने जानकारी दी कि बिहटा एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है. आठ एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए मौजा विशंभरपुर में भू-अर्जन की कार्रवाई चल रही है. दिसंबर माह में दखल-कब्जा दे दिया जाएगा. एनएच-922 से प्रस्तावित बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी के लिए छह लेन एप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है.