13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: निद्रासन में शिक्षा देने वाले सोंधी विद्यालय के गुरुजी हुए निलंबित, वायरल वीडियो के बाद हुई कार्रवाई

Bihar News: कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के सोंधी विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार सिंह को तत्काल निलंबित करने का आदेश दे दिया. यह कार्रवाई वायरल वीडियो के बाद की गयी है.

Bihar News: भभुआ नगर. प्रभात खबर में छपी खबर का एक बार फिर जिले में असर देखने को मिला है. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने संज्ञान लेते हुए निद्रासन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले मोहनिया प्रखंड के सोंधी विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार सिंह को तत्काल निलंबित करने का आदेश दे दिया. इधर, जिला पदाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने तत्काल प्रभाव से सोंधी विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही शिक्षक को निलंबित करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि प्रभात खबर में 21 नवंबर को प्रकाशित शीर्षक – निद्रासन में गुरुजी दे रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वायरल वीडियो के आलोक में स्पष्ट होता है कि शिक्षक अरुण कुमार सिंह वर्ग कक्ष में सोये हुए हैं.

यहां देखें गुरुजी का वायरल वीडियो

निद्रासन में शिक्षा देने वाले गुरुजी पर कार्रवाई

इतना ही नहीं गुरु जी के साथ में छात्र-छात्राएं भी सोए हुए हैं, जो गंभीर विषय है व कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है. इसलिए तत्काल प्रभाव से शिक्षक अरुण कुमार सिंह को निलंबित किया जाता है. इसे लेकर निलंबित शिक्षक पर प्रपत्र क गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है. दरअसल, गुरुवार को प्रभात खबर ने अपने अंक में निद्रासन में गुरुजी दे रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, वीडियो वायरल संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. खबर छपने के तत्काल बाद ही जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने उक्त मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा को वर्ग कक्ष में सोये शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया. हालांकि, जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षक अरुण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

डीएम लगातार शिक्षा विभाग की कर रहे मॉनिटरिंग

जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने जिले में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समय-समय पर लगातार बैठक की जा रही है. वहीं, जिला पदाधिकारी खुद विद्यालय में पहुंचकर शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जान रहे हैं. इसके बावजूद गुरुजी द्वारा इस तरह के कारनामे किये जाने पर मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और तत्काल शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दे दिया गया. साथ ही अधिकारियों को भी चेतावनी दी गयी है कि अगर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है, तो कार्रवाई की जायेगी.

शिक्षक के वायरल वीडियो से शिक्षा जगत शर्मसार

गौरतलब है कि मोहनिया प्रखंड के सोंधी विद्यालय में शिक्षक का सोते हुए वायरल वीडियो ने पूरे जिले सहित राज्य के शिक्षा जगत को शर्मसार किया है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गुरुजी पूरी तरह से गहरी नींद में सोए हुए हैं और उनका साथ देने के लिए विद्यालय के एक-दो बच्चे भी आराम फरमा रहे हैं. जबकि, कई छात्र-छात्राएं बेंच की जगह डेस्क पर बैठकर आपस में सोये गुरुजी की खिल्ली उड़ा रहे हैं, इसके बावजूद गहरी नींद में सोये गुरुजी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

Also Read: बिहार में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का Video वायरल, पुलिस ने एक युवक को दबोचा

शिक्षकों से लेकर कार्यालयों तक होती रही चर्चा

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद उक्त वायरल वीडियो को देखने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मियों सहित जिले के गुरुजी लोग भी बेताब दिखे और संबंधित वीडियो किसी के पास है या नहीं , इसकी खोजबीन करने लगे. हालांकि, अधिकारी व शिक्षकों की जुबान पर एक ही बात रही कि इस तरह विद्यालय में गुरुजी व छात्र का सोना शिक्षा जगत को शर्मसार किया है.

क्या कहते हैं डीपीओ

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि प्रभात खबर में खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लिया गया है. डीएम के आदेश पर सोंधी विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें