13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन काउंसेलिंग में 275 शिक्षक अभ्यर्थी हुए शामिल

काउंसेलिंग में विभिन्न कारण से अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा सके वैसे शिक्षक अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग गुरुवार से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आयोजित किया गया.

डुमरा. स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी जो पूर्व में निर्धारित काउंसेलिंग में विभिन्न कारण से अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा सके वैसे शिक्षक अभ्यर्थियों की री-काउंसेलिंग गुरुवार से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में आयोजित किया गया. पहले दिन कुल निर्धारित 299 अभ्यर्थियों में 275 अभ्यर्थी शामिल हुए. बताते चले कि सुबह नौ बजे से प्रारंभ हुई काउंसलिंग पांच टाइम स्लॉट में संपन्न हुआ. विभाग के अनुसार, कुल 918 अभ्यर्थियों का री-काउंसलिंग होना है. जिसमें अब 22 व 23 नवंबर को तीन-तीन सौ तो 25 नवंबर को 18 अभ्यर्थी का काउंसेलिंग होनी है. काउंसलिंग को लेकर बनाये गए पांच काउंटरों पर अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. बताया गया है कि किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटिल व मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के टाइटिल में परिवर्तन होने के कारण आधार सत्यापन नहीं होने की स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी के माध्यम से प्राप्त किया गया. शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर उनके नाम व टाइटिल को सही मानते हुए सत्यापन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें