जामताड़ा. झारखंड में दूसरे चरण में वोटिंग 20 नवंबर (बुधवार) को समाप्त हुई. इसके बाद उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. जिले के दो विधानसभा नाला व जामताड़ा में मतदान खत्म होने के बाद बुधवार देर रात तक पाथरचापड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में इवीएम जमा किया गया, ताकि इनकी सुरक्षा होती रहे. प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक बल व जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अब शनिवार 23 नवंबर को मतगणना होनी है. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी भी हो रही है. स्ट्रांग रूम के बाहर के स्थानों में अलग-अलग बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि कोई भी अनावश्यक लोग वाहन व स्ट्रांग रूम तक नहीं जा सके. गुरुवार को जिले के आला अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम की जांच पड़ताल की. पुलिस पदाधिकारी भी बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्याें को पूरा करने में व्यस्त रहे. एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी स्ट्रांग रूम पहुंच कर गतिविधियों को देखा. वहीं नाला आरओ सह एसी पूनम कच्छप, जामताड़ा आरओ सह एसडीओ अनंत कुमार भी लगातार अपने कर्मियों के साथ मतगणना कार्य की तैयारी में जुटे थे. जानकारी के अनुसार 23 नवंबर शनिवार की सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद इवीएम के वाेटों की गिनती प्रारंभ होगी. करीब एक घंटे के बाद मतगणना के रुझान व परिणाम आने की संभावना है. बुधवार को मतदान खत्म होने के बाद देर रात तक स्ट्रांग रूम के बाहर कई प्रत्याशी भी डटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है